वनलाइनर करेंट अफेयर्स - मई 2023
किस भारतीय शटलर ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 खिताब जीता? -- एचएस प्रणय |
देश के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया है? -- गोवा के लेखक दामोदर मौजो |
आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है? -- जयकुमार एस पिल्लई |
अल्कोहल उत्पादों की व्यापक स्वास्थ्य लेबलिंग शुरू करने वाला पहला देश कौन है? -- आयरलैंड |
केंद्रीय रक्षा और पर्यटन मंत्रालय द्वारा 25 से 27 मई 2023 तक आयोजित जी-20 भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह (एसीडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक कहाँ आयोजित की गई ? -- ऋषिकेश (टिहरी) |
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) को अपनाने वाला देश का पहला नगर निगम कौन बन गया है? -- पटना नगर निगम |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को कब समर्पित किया? -- 28 मई, 2023 |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी कब दिखाई? -- 25 मई 2023 को |
कर्नाटक विधानसभा के नये अध्यक्ष कौन चुने गए हैं? -- यू.टी. खादर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मई 2023 को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन कहाँ किया गया? -- लखनऊ |
किस राज्य सरकार ने सभी जेलों में कॉल ब्लॉकिंग प्रणाली के लिए टावर लगाने की स्वीकृति दी है? -- जम्मू-कश्मीर |
पापुआ न्यूगिनी की अपनी हालिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की भाषा टोक पिसिन में किस अनूदित तमिल ग्रंथ का विमोचन किया? -- 'थिरुक्कुरल' |
25 मई 2023 को यूपीएससी के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ किसने ली है ? -- सुमन शर्मा |
राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लीकेशन (एनइवीए) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कब किया गया? -- 24 और 25 मई को |
स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर 24 मई 2023 को रात के समय पहली बार कौन-सा विमान उतरा जिसे भारतीय नौसेना ने ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया है? -- मिग-29 के. लड़ाकू विमान |
जी-20 के डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप (डीआरआरडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक 25 मई 2023 को कहाँ संपन्न हुई? -- मुंबई |
भारत ने पहली बार अल्माटी, कजाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप चरण में महिला स्कीट में दो वरिष्ठ व्यक्तिगत पदक किसने जीते? -- गनेमत सेखों और दर्शना राठौर |
हाल ही में त्रिपुरा पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर किसे नामित किया गया है? -- सौरव गांगुली |
बुल्गारिया के लेखक जॉर्जी गोस्पोडिनोव और अनुवादक एंजेला रोडेल को उपन्यास ‘टाइम शेल्टर’ के लिए कौन-सा पुरस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है? -- अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार |
हाल ही में भारत ताइक्वांडो की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे निर्विरोध चुना गया है? -- नामदेव शिरगांवकर |
24 मई, 2023 को ‘रसायन और पेट्रोरसायन: हरित प्रौद्योगिकियों और डिजिटलिकरण के माध्यम से सतत बदलाव' पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? -- नई दिल्ली |
मिशन लाइफ 'स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं' के तहत 24 मई, 2023 को ध्यान शिविर का आयोजन किसके द्वारा किया गया? -- भारतीय प्राणी सर्वेक्षण |
विश्व में 500 सुपरकंप्यूटिंग की सूची में 75वें स्थान पर किसे रखा गया है? -- 'ऐरावत' |
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 24 मई, 2023 को हेलीकॉप्टर मार्गों के लिए विशेष रूप से तैयार उड़ान की किस योजना की शुरूआत की? -- उड़ान 5.1 |
23 मई, 2023 को बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेश्नल में पुरुष सिंगल और डबल में स्वर्ण पदककिस भारतीय ने जीता है? -- प्रमोद भगत |
नवीनतम एटीपी रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पीछे कर विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी कौन बन गये हैं? -- स्पेन के कार्लोस अल्कराज |
भारत ने 23 मई, 2023 को परस्पर संबधों को और मजबूती देने के लिए किस देश को ब्रॉड गेज वाले बीस डीजल रेल इंजन सौंपे? -- बांग्लादेश |
किस देश के सांख्यिकी विभाग के अनुसार अप्रैल में मुद्रास्फीति की दर वार्षिक आधार पर 33 दशमलव 6 प्रतिशत रही? -- श्रीलंका |
किस राज्य सरकार ने राज्य में छह हजार से अधिक अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है ? -- मध्य प्रदेश |
केन्द्र सरकार हरित पोत परिवहन को बढावा देने के लिए कितने प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है? -- 30 प्रतिशत |
जी-20, व्यापार और निवेश कार्यसमूह की दूसरी बैठक 23 मई, 2023 को कहाँ शुरू हुआ? -- बेंगलुरु |
23 मई, 2023 को प्रवासन, गतिशीलता भागीदारी और हरित हाइड्रोजन कार्यबल से संबंधित भारत किस देश के साथ समझौता किया है? -- ऑस्ट्रेलिया |
जैवेलिन रैंकिंग में हाल ही में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी कौन भारतीय बने हैं? -- नीरज चोपड़ा |
जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया? -- 22 मई, 2023 |
सुशासन विनियमों को मंज़ूरी देने वाला देश का पहला राज्य कौन है? -- महाराष्ट्र |
चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश ने किस राज्य को पीछे छोड़ दिया है? -- महाराष्ट्र |
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में जनगणना भवन का उद्घाटन कब किया? -- 22 मई, 2023 |
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और अमेरिकी विदेश विभाग ने शिक्षा और कौशल विकास पर भारत-अमेरिका कार्यकारी दल की शुरुआत कब की? -- 22 मई, 2023 |
उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा भारत कब से कब तक वार्षिक ISO COPOLCO प्लेनरी के 44वें संस्करण आयोजित करेगा? -- 23-26 मई, 2023 |
जी-20 की आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यसमूह की दूसरी बैठक 23 मई, 2023 कहाँ शुरू हुई ? -- मुम्बई |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हाल ही में किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू (जीसीएल) से सम्मानित किया गया? -- पापुआ न्यू गिनी |
21 मई, 2023 को डेनमार्क के होल्गर रुन को हराकर इटली ओपन टेनिस में पुरुष सिंगल्स का खिताब किसने जीता है ? -- रुस के दानिल मेदवेदेव |
कजाख्स्तान की एलेना रेयबकीना ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब किसे हराकर जीत लिया है? -- यूक्रेन की एंहेलिना कलिनिना |
चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार -2022 में किस राज्य ने पहला स्थान प्राप्त किया है? -- मध्य प्रदेश |
20 मई, 2023 को कर्नाटक के 30 वें मुख्यमंत्री के रूप में पद ओर गोपनीयता की शपथ किसने ली? -- सिद्धारमैया |
सतत विमानन इंधन के साथ भारत की पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान 19 मई, 2023 को कहाँ के लिए उड़ान भरी? -- पुणे से दिल्ली |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 मई, 2023 को कहाँ विश्व स्वास्थ्य सभा के 76वें सत्र को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया? -- स्विटजरलैंड के जिनेवा |
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 मई को नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (एनएसीपी) के स्थायी परिसर की आधारशिला कहाँ रखी? -- गुजरात देवभूमि द्वारका जिले के ओखा |
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने 17 मई, 2023 को बेरोजगार युवाओं के लिए किस योजना को मंजूरी दी है? -- ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ |
2023 में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (ICOM) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (IMD) कब मनाया गया? -- 18 मई |
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद–राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला (सीएसआईआर- नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी) के द्वारा 19 मई को किस दिवस का आयोजन किया गया? -- विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2023 |
भारत ने चक्रवात मोचा से प्रभावित म्यांमार में लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया है? -- "ऑपरेशन करुणा" |
18 मई,2023 को यूबीएस ग्रुप AG के साथ क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के प्रस्तावित विलय को किसने मंजूरी दी है? -- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) |
आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके तहत कब से कब तक 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में जमा या बदला जा सकता है? -- 23 मई से 30 सितंबर 2023 के दौरान |
देश का रक्षा उत्पादन पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा उत्पादन का अस्थायी आंकड़ा कितना रहा है? -- 1,06,800 करोड़ रुपये |
17 मई को संपन्न दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 कहाँ आयोजित किये गये थे? -- ईटानगर |
एक ही कैलेंडर वर्ष में एकदिवसीय, टेस्ट, टी 20 और आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय कौन हैं? -- शुभमन गिल |
सरकार द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? -- एके जैन |
भौगोलिक संकेतक टैग वाली वस्तुओं की अधिकतम संख्या के मामले में देश में तमिलनाडु के बाद दूसरे स्थान पर कौन-सा राज्य है? -- उत्तर प्रदेश |
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, पुरुषोत्तम रूपाला ने 17 मई को करंजा, रायगढ़ (महाराष्ट्र) में सागर परिक्रमा यात्रा के किस चरण का शुभारंभ किया? -- चरण-V |
अर्जुन राम मेघवाल को किरेन रिजिजू की जगह नया कानून और न्याय मंत्री बनाया गया है, जबकि किरेन रिजिजू को किस मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है ? -- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 मई, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन कहाँ किया? -- नई दिल्ली |
16 मई को पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने किसे फिनटेक कंपनी का अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया? -- भावेश गुप्ता |
किस नेपाली पर्वतारोही ने 17 मई को 27वीं बार माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है? -- कामी रीता शेरपा |
कौन अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में भारतीय मूल की अधिकारी माल्डोनाडो सर्वोच्च रैंक वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं? -- कैप्टन प्रतिमा भुल्लर |
हाल ही में किसे भारत और फ्रांस के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘शेवेनलियर दे ला लीजन द‘ऑनर’ प्रदान किया गया है? -- टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को |
विदेश मंत्रालय ने किस देश के विदेश विभाग की अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी रिपोर्ट को गलत सूचनाओं और त्रुटिपूर्ण समझ पर आधारित बताया है? -- अमेरिकी विदेश विभाग |
जी20 की मुंबई में शुरू हुई तीसरी ऊर्जा कार्यसमूह की बैठक कब सम्पन्न हुई? -- 17 मई, 2023 |
भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं? -- वुप्पला प्रणीत |
17 मई को प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के तत्वावधान में कौन-सा दिवस मनाया जाता है? -- विश्व दूरसंचार दिवस |
जल जीवन मिशन, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसने देश भर में कितने नल जल कनेक्शन प्रदान करके एक उपलब्धि प्राप्त की है? -- 12 करोड़ |
16 मई,2023 को संघलोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ किसने ली है? -- डॉ मनोज सोनी |
भारतीय वायुसेना की राष्ट्रीय रसद प्रबंधन संगोष्ठी, लॉजिसेम-23 का आयोजन 16 मई 2023 को कहाँ किया गया? -- नई दिल्ली |
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा सागर परिक्रमा का पांचवां चरण 17 से 19 मई तक कहाँ आयोजित हो रहा है ? -- रायगढ़ से कनकोना तक |
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 16 मई, 2023 को मोबाइल उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए किस पोर्टल का शुभारंभ किया? -- संचार साथी |
प्रधानमंत्री रोजगार मेले में सरकारी विभागों में 71 हजार नियुक्ति-पत्र बाटे गए। देश भर में कब 45 स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किए गए? -- 16 मई, 2023 |
13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 किसने जीती है? -- हरियाणा |
भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को कहाँ आयोजित की गई? -- बेल्जियम के ब्रसेल्स |
वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? -- एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित |
भारत की अध्यक्षता में जी-20 की ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की तीसरी बैठक 15 मई, 2023 को कहाँ आयोजित की गई? -- मुम्बई |
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 15 मई, 2023 को नई दिल्ली में किस मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारम्भ किया? -- मेरी लाइफ |
पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में किसने कांग्रेस की करमजीत कौर को हराकर जीत दर्ज की है? -- आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू |
16 मई, 2023 को सिक्किम का स्थापना दिवस है। सिक्किम भारत का 22वां राज्य कब बना था? -- 16 मई 1975 |
भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका और नैन्सी मंदोत्रा ने अजरबैजान के बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कौन-सा पदक जीता है? -- रजत |
हाल ही में किस नेपाली गाइड ने 14 मई, 2023 को माउंट एवरेस्ट पर 26वीं बार पहुंचने वाले विश्व के दूसरे गाइड बने हैं? -- पसांग दावा |
बीते वित्त वर्ष (2022-23) में अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार कौन देश बना है? -- नीदरलैंड |
अमेरिकी सीनेट ने विदेश विभाग में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए किस भारतीय-अमेरिकी को ‘एम्बेसडर एट लार्ज’ के रूप में नियुक्त किया है? -- गीता राव गुप्ता |
हाल ही में किन्हें सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया है? -- कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद |
जी 20 संस्कृति कार्य समूह की दूसरी बैठक 14 से 17 मई तक कहाँ आयोजित की जा रही है? -- भुवनेश्वर |
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सप्ताह का आयोजन नई दिल्ली में कब किया गया? -- 11 मई से 14 मई |
भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ का चौथा संस्करण आयोजित किया जा रहा है ? -- इंडोनेशिया |
बाकू में मिश्रित एयर पिस्टल के विश्व कप में भारत के सरबजोत सिंह और टी.एस. दिव्या ने किसे हराकर स्वर्ण पदक जीता? -- सर्बिया के दामिर और जोराना अरुणोविच |
ट्विटर की नई सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? -- लिंडा यकारिनो |
पुणे में एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ऑफ़ इंडिया का पहला गोविंद स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया? -- प्रो. जयंत विष्णु नार्लीकर |
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में किसे घोषित किया कि अब यह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है? -- mpox |
एविएशन एनालिटिकल फर्म सिरियम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस हवाईअड्डे को विश्व के सबसे समयनिष्ठ हवाईअड्डे के रूप में मान्यता दी गई है? -- हैदराबाद हवाईअड्डे |
उत्तराखंड में, मोटे अनाज के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए चार दिवसीय बाजरा उत्सव (श्री अन्न महोत्सव) 13 मई से कहाँ आयोजित किया जा रहा है? -- देहरादून |
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, स्मृति जुबिन ईरानी ने 12 मई,2023 को मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत कौन- सी कार्यक्रम लॉन्च किया? -- प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम "पोषण भी, पढाई भी" |
भारत में सबसे बड़ी एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) लिमिटेड की पहली महिला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) किसे नियुक्त किया गया है? -- परमिंदर चोपड़ा |
जन संपर्क कार्यक्रम जगन्नाकु चेबुदम का शुभारंभ हाल ही में किस राज्य में किया गया? -- आंध्र प्रदेश |
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी नियम 2006 (CIC नियम) का उल्लंघन करने के लिए हाल ही में किस बैंक पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है? -- HSBC बैंक |
केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 11 मई कोनई दिल्ली में किस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया? -- "बुद्धम शरणम गच्छामी" |
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच कौन संयुक्त सैन्य अभ्यास का 7वां संस्करण 27 अप्रैल से 11 मई 2023 तक यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया गया? -- "अजेया वारियर-23" |
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में कहाँ से अपने सेमी क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया है जिनका प्रयोग भविष्य में प्रक्षेपण यानों में होगा? -- तमिलनाडु के महेंद्रगिरी |
भारतीय भारोत्तोलकों ने दक्षिण कोरिया के जिंजू में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2023 में कितने पदक जीते? -- तीन रजत पदक |
वॉर टाइम कवरेज के लिए किसे वर्ष 2023 के पुलित्ज़र अवार्ड से सम्मानित किया गया है? -- एसोसिएटेड प्रेस |
द फ्रॉगमैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर किस जीवविज्ञानी को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठित रैडक्लिफ फेलोशिप के लिए चुना गया? -- सत्यभामा दास बीजू |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान में कितने परियोजनाओं का शुभारंभ किया? -- 5,500 करोड़ रुपये |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के 8 वर्ष पूरे कब हुए? -- 9 मई, 2023 |
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और म्यांमार के उप प्रधान मंत्री एडमिरल टिन आंग सान ने 9 मई को म्यांमार में किस बंदरगाह का उद्घाटन किया? -- सितवे बंदरगाह |
जम्मू और कश्मीर के बाद, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने कहाँ लिथियम के एक और भंडार की खोज की है? -- राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना |
हाल ही में एकदिवसीय मैच में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बन गए हैं ? -- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम |
भारत ने 5 मई को ताशकंद में होने वाले एशिया कप स्टेज 2 विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में कितने पदक जीते? -- 14 |
थैलेसीमिया नामक आनुवंशिक विकार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व थैलेसीमिया दिवस कब मनाया जाता है? -- 8 मई |
अरुणाचल प्रदेश की टैगिन भाषा में बनी पहली किस फिल्म का ट्रेलर 6 मई को नई दिल्ली में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लॉन्च किया गया? -- 'लव इन 90s' |
भारत और बांग्लादेश के बीच 6 मई को कहां एक नई सीमा हाट का उद्घाटन किया गया? -- सिलहट के कंपनीगंज उपजिले के अंतर्गत भोलागंज में |
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य का पहला फार्मा पार्क कहां स्थापित करने की परियोजना को हरी झंडी दे दी है? -- बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में |
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 7 मई, 2023 को अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया? -- 64 वां |
हाल ही में तेज महिला गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। वे किस देश से संबंधित हैं? -- दक्षिण अफ्रीका |
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा, कतर में डायमंड लीग में जीत दर्ज की है। उन्होंने जैवलिन को कितने दूर फेंककर पदक जीता है? -- 88.67 मीटर |
दक्षिण कोरिया मेट्रो लाइन, सीएनजी बसों और रेलवे सिग्नलिंग प्रणाली के लिए किस देश को 3 बिलियन अमरीकी डालर की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा? -- बांग्लादेश |
आनलाइन कॉन्फ्रेंस के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाली किस कंपनी को भारत में दूरसंचार लाइसेंस मिला है? -- जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (जेडवीसी) |
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के आठ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 4-5 मई को कहाँ आयोजित की गयी? -- गोवा |
बिजली क्षेत्र पर बांग्लादेश-भारत संयुक्त संचालन समिति (BIJSC) की 21वीं बैठक 4 मई को कहाँ आयोजित की गई? -- खुलना, बांग्लादेश |
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा 8 मई, 2023 को देश भर के 200 से अधिक ज़िलों में किस मेले का आयोजन किया जायेगा? -- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) |
हाल ही में किस देश ने एसीसी पुरुष प्रीमियर कप जीतकर एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है? -- नेपाल |
फोब्र्स 2023 के अनुसार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीथ की सूची में शीर्ष पर कौन खिलाड़ी हैं? -- पुर्तगाल के फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो |
हल ही में वायु सेना का नया उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? -- एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित |
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 3 मई 2023 को किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए आधारशिला रखी? -- भोगापुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे |
भारत और मालदीव ने मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) के लिए किस बंदरगाह का निर्माण शुरू किया? -- 'एकथा हार्बर' |
पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यवसाय बढ़ाने के लिए 4 मई, 2023 को पहला आउटरिच कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया? -- दीमापुर, नागालैंड |
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 4 मई, 2023 को कहां ब्रह्म कुमारी केंद्र के 'व्यसन मुक्त ओडिशा' अभियान का शुभारंभ किया? -- मयूरभंज |
हाल ही में किस देश में संविधान संशोधन के लिए जनमत संग्रह (Referendum) करवाया गया? -- उज़्बेकिस्तान |
अंतर्राष्ट्रीय संगठन ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ द्वारा जारी वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2023 में भारत 180 देशों की सूची में किस स्थान पर है? -- 161वें स्थान |
विश्व बैंक के कार्यकारी बोर्ड ने 3 मई, 2023 को किसे अध्यक्ष बनाया है? -- अजय बंगा |
किस समाजवादी नेता को भारतीय समाजवाद में उनके योगदान के लिए "शताब्दी पुरुष" (मैन ऑफ द सेंचुरी) की उपाधि से सम्मानित किया गया? -- पंडित रामकिशन |
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को कोविड-19 अवधि के लिए राहत प्रदान करने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है? -- “विवाद से विश्वास I – MSMEs को राहत” योजना |
1 मई, 2023 को दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है? -- एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकांतन |
टाई-ब्रेकर में किसे हराकर डिंग लिरेन चीन के पहले विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं? -- रूस के इयान नेपोमनियात्ची |
"मेड इन इंडिया: 75 इयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज" किनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक है? -- अमिताभ कांत |
संयुक्त राष्ट्र ने 2 मई को प्रेस स्वतंत्रता के लिए उसका प्रमुख पुरस्कार किस देश की जेल में बंद महिला पत्रकारों को "सच्चाई और जवाबदेही के प्रति उनकी प्रतिबद्धता" के लिए प्रदान किया गया है? -- ईरानी महिला पत्रकार |
आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 टीम कौन बन गया है? -- भारत |
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है? -- 3 मई |
पहला आसियान-भारत समुद्री अभ्यास (AIME-2023) 2 मई से कहाँ शुरू हुआ? -- सिंगापुर |
फास्टैग प्रणाली के माध्यम से टोल संग्रह कितने रुपये से अधिक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा? -- 193 करोड़ |
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 01 से 04 मई तक आयोजित अरब यात्रा बाजार (एटीएम) 2023 में भाग ले रहा है। यह कहाँ आयोजित किया गया है ? -- संयुक्त अरब अमीरात, दुबई |
एनटीपीसी लिमिटेड ने अप्रैल, 2023 में अपनी कैप्टिव खदानों से पिछले वर्ष अप्रैल में दर्ज उत्पादन की तुलना में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है? -- 148 प्रतिशत |
भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के कार्यान्वयन की पहली वर्षगांठ कब मनाया गया? -- 1 मई 2023 |
आरबीआई के आंकड़े के अनुसार कौन राज्य लगातार तीसरे वर्ष बाजार उधारी में सबसे ऊपर रहा है? -- तमिलनाडु |
केप्लर के आंकड़ों के अनुसार कौन देश यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया है? -- भारत |
मार्च 2022 के सूचकांक की तुलना में मार्च 2023 में आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) का संयुक्त सूचकांक (अनंतिम) कितना बढ़ा? -- 3.6 प्रतिशत |
1 मई,2023 को नई दिल्ली में न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? -- राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड |
1 मई को किस राज्य का 63वां स्थापना दिवस था ? -- गुजरात और महाराष्ट्र |
किस आयोग ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से 1 मई,2023 को “सामाजिक क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्यप्रणालियां: एक सार संग्रह, 2023” जारी किया? -- नीति आयोग |
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी कौन है? -- सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी |
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पारियों के हिसाब से 12,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ एशियाई बल्लेबाज़ बन कौन बन गए हैं? -- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म |
T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 7,000 रन बनाने वाले भारतीय कौन बन गए हैं? -- के.एल. राहुल |
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसे प्रदान किया गया है ? -- आलिया भट्ट एवं राजकुमार राव |
गंगा पुष्करालु उत्सव हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया? -- उत्तर प्रदेश के काशी |
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस या मई दिवस प्रति वर्ष विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है? -- 1 मई |
भारत का पहला केबल स्टेड रेल पुल कहाँस्थापित किया गया? -- जम्मू और कश्मीर में अंजी खड्ड पुल |
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
राष्ट्रीय
- राजनीति और प्रशासन
- अवसंरचना
- आंतरिक सुरक्षा
- आदिवासियों से संबंधित मुद्दे
- कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ
- कार्यकारी और न्यायपालिका
- कार्यक्रम और योजनाएँ
- कृषि
- गरीबी और भूख
- जैवविविधता संरक्षण
- पर्यावरण
- पर्यावरण प्रदूषण, गिरावट और जलवायु परिवर्तन
- पारदर्शिता और जवाबदेही
- बैंकिंग व वित्त
- भारत को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- रक्षा और सुरक्षा
- राजव्यवस्था और शासन
- राजव्यवस्था और शासन
- रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- शिक्षा
- सरकार की नीतियां और हस्तक्षेप
- सांविधिक, विनियामक और अर्ध-न्यायिक निकाय
- स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे