वनलाइनर करेंट अफेयर्स - अप्रैल 2024
14 मई, 2024 को भारतीय वायु सेना ने कहाँ पर भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स का परीक्षण किया? -- आगरा (उत्तर प्रदेश) |
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के अनुसार, उर्वरक इकाइयों, बिजली उत्पादन और औद्योगिक क्षेत्रों में खपत में वृद्धि के साथ वर्ष 2024 में भारत की प्राकृतिक गैस की मांग कितने प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है?- -- 6 प्रतिशत |
हाल ही में मालदीव में छठी एशियाई कैरम चैंपियनशिप 2024 में भारत की किस जोड़ी ने पुरुष डबल्स खिताब जीता? -- मोहम्मद गुफरान और के श्रीनिवास |
29 अप्रैल, 2024 को किसके द्वारा ‘सोसाइटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स’ (SILF) की नयी इमारत का उद्घाटन किया गया? -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ |
छतीसगढ़ के किस पर्यावरणविद को प्रतिष्ठित गोल्डमैन एन्वायरमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? -- आलोक शुक्ला |
हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पर्यावरण विज्ञान क्षेत्र के किस अग्रणी भारतवंशी शिक्षाविद को लंदन के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में पुनः नियुक्त किया है? -- यादविंदर माल्ही |
हाल ही में किसे अप्रैल 2024 से 2026 तक दो वर्ष के कार्यकाल के लिए भारतीय वैक्सीन निर्माता संघ (IVMA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? -- भारत बायोटेक के सह-संस्थापक कृष्णा एम एला को |
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की एक रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत के यूटिलिटी-स्केल बैटरियों के लिए विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनने की संभावना है? -- वर्ष 2030 तक |
हाल ही में देश के किस क्षेत्र को वित्त मंत्रालय से अधिकृत आर्थिक संचालक (Authorised Economic Operator-AEO) का दर्जा प्राप्त हुआ है? -- रत्न एवं आभूषण |
खान मंत्रालय महत्वपूर्ण खनिजों के संबंध में 29-30 अप्रैल, 2024 को कहाँ पर एक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है? -- नई दिल्ली |
हाल ही में किस आयोग ने अपने नए लोगो और आदर्श वाक्य, “यत्र इतिहासम् भविष्यायाम् संरक्षितः” का अनावरण किया? -- भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग |
भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिजिटल ऋण क्षेत्र में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए किस शीर्षक से मसौदा दिशानिर्देश जारी किए हैं? -- "डिजिटल ऋण - एकाधिक ऋणदाताओं से ऋण उत्पादों के एकत्रीकरण में पारदर्शिता" |
किस निशानेबाज ने दोहा में आईएसएसएफ ओलंपिक शॉटगन क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में रजत पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का 21वां कोटा स्थान हासिल कर लिया? -- महेश्वरी चौहान |
वर्ष 2023 के लिए "सर्वश्रेष्ठ जीवनी, कला और संस्कृति फिल्म" श्रेणी के अंतर्गत 15वें मणिपुर राज्य फिल्म पुरस्कार से किसे नवाजा गया है? -- साहित्य अकादमी के वृत्तचित्र "खुमन प्रकाश सिंह" को |
तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम के धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने किस देश को पछाड़ते हुए तीरंदाजी विश्व कप में जीत हासिल की? -- ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया |
काठमांडू में आयोजित किस समिट में नेपाल के बीएलसी ग्रुप और भारत के योत्ता डेटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए? -- नेपाल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 |
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को किस आगामी खेल प्रतियोगिता के लिए एंबेसडर नियुक्त किया? -- टी-20 विश्व कप |
24 अप्रैल, 2024 को कहां पर स्थित 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (NJHPS) में भारत के पहले बहुउद्देश्यीय (Combined Heat & Power) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया? -- हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में |
25 अप्रैल, 2024 को भारतीय नौसेना के किस स्वदेशी पोत ने रॉयल नेवी के ‘आरएफए आर्गस’ और ‘आरएफए लाइम बे’ के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया? -- आईएनएस सह्याद्रि |
23-24 अप्रैल, 2024 के मध्य केरल के कोच्चि में 'अंतर्देशीय जलमार्ग और जहाज निर्माण में चुनौतियाँ और संभावित समाधान' नामक विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया? -- केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय (MoPSW) |
26 अप्रैल 2024 को 'निरस्त्रीकरण और अप्रसार पर भारत-दक्षिण कोरिया परामर्श' बैठक कहां आयोजित की गई? -- सियोल में |
हाल ही में 'शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक' कहां आयोजित की गई? -- कजाकिस्तान के अस्ताना में |
भारतीय वायु सेना (IAF) ने हाल ही में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की किस प्रमुख पहल के साथ अपना एकीकरण किया? -- डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म |
24-26 अप्रैल, 2024 के मध्य किस शहर में 'वैश्विक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदर्शनी (GETEX) 2024' का आयोजन किया गया? -- दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) |
24 अप्रैल, 2024 को 'बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) पाठ्यक्रमों के लिए मॉडल पाठ्यक्रम रूपरेखा' का अनावरण किस संगठन द्वारा किया गया? -- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) |
हाल ही में ‘विश्व ऊर्जा कांग्रेस के 26वें संस्करण’ का आयोजन कहां किया गया? -- नीदरलैंड के रॉटरडैम में |
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की पहली महिला कुलपति (Vice-Chancellor) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? -- नईमा खातून |
संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन तथा यूरोपीय संघ की जलवायु एजेंसी ‘कॉपरनिकस’ की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार सबसे तेजी से गर्म होने वाला महाद्वीप कौन-सा है? -- यूरोप |
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मैड्रिड में आयोजित लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार समारोह में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? -- स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2024 पुरस्कार |
22 अप्रैल, 2024 को ‘परिवर्तनशील जलवायु में कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना’ (Ensuring Safety and Health at Work in a Changing Climate) नामक शीर्षक से एक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई? -- अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) |
23 अप्रैल, 2024 को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और रॉयल ओमान पुलिस तट रक्षक बल (ROPCG) के मध्य 5वीं वार्षिक उच्च-स्तरीय बैठक कहां आयोजित की गई? -- नई दिल्ली |
23 अप्रैल, 2024 को किसके तत्वावधान में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया ? -- सामरिक बल कमान (SFC) |
24 अप्रैल, 2024 को दीपांशु शर्मा और रोहन यादव ने दुबई में एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की किस स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण एवं रजत पदक जीते? -- पुरुषों की भाला फेंक (Javelin Throw) स्पर्धा |
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 24 अप्रैल, 2024 को किसे ICC पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? -- उसेन बोल्ट को |
केंद्र सरकार ने किसे 3 मई, 2024 से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर (Deputy Governor) के रूप में पुन: नियुक्त किया है? -- टी. रबी शंकर |
23 अप्रैल, 2024 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने ‘भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी’ (Climate Clock) कहां स्थापित की है? -- CSIR मुख्यालय, नई दिल्ली |
हाल ही में किस मंत्रालय ने 'आधारशिला' शीर्षक से 'अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2024’ जारी किया है? -- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय |
22 अप्रैल, 2024 को भारत ने सिविल सेवा में मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में सहयोग पर किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया? -- कंबोडिया |
किस देश की फूड एजेंसी ने 'एथिलीन ऑक्साइड' की मौजूदगी के कारण भारत के मसाला उत्पाद को बाजार से हटाने का आदेश दिया है? -- सिंगापुर |
22 अप्रैल, 2024 को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा ने किसके साथ सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? -- IIT दिल्ली |
21 अप्रैल, 2024 को कौन सा भारतीय नौसेना नौकायन पोत (INSV) लगभग दो महीने की अवधि के ऐतिहासिक ट्रांसओशनिक अभियान के बाद गोवा में अपने बेस पोर्ट पर सफलतापूर्वक वापस लौट आया? -- INSV तारिणी |
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कब नागरिक अलंकरण समारोह-I में 3 पद्म विभूषण, 8 पद्म भूषण और 55 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए? -- 22 अप्रैल, 2024 को |
विश्व पृथ्वी दिवस 2024 की थीम क्या है? -- ग्रह बनाम प्लास्टिक (Planet vs. Plastics) |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाँ पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया? -- नई दिल्ली में |
राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है? -- 21 अप्रैल को |
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कब तक मलबा मुक्त अंतरिक्ष मिशन हासिल करने की घोषणा की है? -- वर्ष 2030 |
21 अप्रैल, 2024 को किस देश में पहली बार हिंदी रेडियो का प्रसारण शुरू किया गया है? -- कुवैत में |
भारत के युकी भांबरी और फ्रांसीसी साथी अल्बानो ओलिवेटी ने कहाँ पर आयोजित बीएमडब्ल्यू ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट में युगल खिताब जीता? -- जर्मनी |
किस संगठन ने रोगी सुरक्षा पर वैश्विक मंत्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन में रोगी सुरक्षा अधिकार चार्टर लॉन्च किया? -- WHO |
कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने विश्व शतरंज का खिताब जीत लिया है? -- डी. गुकेश ने |
20 अप्रैल, 2024 को 'आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रशासन में भारत का प्रगतिशील पथ' विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? -- डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में |
भारतीय नौसेना ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान के परिचालन नियंत्रण के तहत पूर्वी समुद्र-तट पर किस अभ्यास का संचालन किया? -- पूर्वी लहर |
हाल ही में किस देश ने एक रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए "सुपर-लार्ज वॉरहेड" ("super-large warhead) का शक्ति परीक्षण किया है? -- उत्तर कोरिया |
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धनलक्ष्मी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है? -- अजीत कुमार केके |
18 अप्रैल 2024 को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा ने किसके साथ सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? -- IIT कानपुर |
IIT रूड़की के शोधकर्ताओं ने कहाँ पर 10-15 मीटर तक लंबे, सबसे बड़े सांपों में से एक के जीवाश्म की खोज की है? -- गुजरात के कच्छ में |
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? -- नलिन प्रभात को |
भारत की किस 6 वर्षीय स्केटर ने लिंबो स्केटिंग में एक नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है? -- तक्षवी वाघानी |
हाल ही में, उत्तर प्रदेश के कितने उत्पादों को GI टैग प्रदान किया गया? -- 6 |
19 अप्रैल, 2024 को भारत ने किस देश को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें सौंपीं? -- फिलीपींस |
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान देश में निजी उपयोग और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक से कितने टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है? -- 17 करोड़ टन |
किस भारतीय कंपनी ने वर्ष 2022-23 और 2023-24 के मध्य कार्बन उत्सर्जन में 2.4 लाख टन की कटौती की है? -- जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) |
हाल ही में ‘मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2024’ के लिए किसे चुना गया है? -- प्रो. सुरिंदर एस. जोधका |
16 अप्रैल, 2024 को बेंगलुरु में अभिनेता, निर्माता और निर्देशक ‘द्वारकीश’ (Dwarakish) का निधन हुआ; उन्होंने किस भारतीय भाषा की फिल्मों के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई? -- कन्नड़ फिल्म |
16 अप्रैल, 2024 को केरल के एर्नाकुलम जिले के त्रिपुनितुरा में के.जी. जयन (K.G. Jayan) का निधन हुआ; वे किस क्षेत्र से संबंधित थे? -- कर्नाटक संगीत |
‘खेलो इंडिया NTPC राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता’ में हरियाणा की एकता रानी के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक किसने जीता? -- शीतल देवी |
15 अप्रैल 2024 को किस संगठन ने रॉकेट इंजन के लिए कार्बन-कार्बन (C-C) नोजल विकसित किया है? -- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) |
16 अप्रैल, 2024 को समलैंगिक समुदाय (Queer Community) से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा कितने सदस्यीय समिति के गठन संबंधी अधिसूचना जारी की गई है? -- 6 सदस्यीय |
16 अप्रैल, 2024 को संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था के वर्ष 2024 में किस दर से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है? -- 6.5% |
17 अप्रैल, 2024 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा जारी ‘2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची’ में किस भारतीय अभिनेत्री का नाम शामिल किया गया है? -- आलिया भट्ट |
17 अप्रैल, 2024 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के किस स्वायत्त निकाय ने अयोध्या में सूर्य तिलक परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई? -- भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर |
17 अप्रैल, 2024 को ‘ध्वनिक विशेषता एवं मूल्यांकन के लिए एक अत्याधुनिक सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म’ (SPACE) का उद्घाटन कहां किया गया? -- केरल में इडुक्की के कुलमावु में |
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ‘पर्यावरण-अनुकूल शमन उपायों सहित पर्यावरण और वन मंजूरी पर राष्ट्रीय कार्यशाला’ का आयोजन कहाँ किया? -- नई दिल्ली में |
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने किस शहर में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन किया? -- ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में |
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रोटोस इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड और पहाड़पुर कूलिंग टावर्स लिमिटेड द्वारा किस कंपनी की अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी? -- थाइसेनक्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया |
15 अप्रैल, 2024 को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल वर्ल्ड द्वारा जारी सूची में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को वर्ष 2023 के लिए विश्व के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में कौन सी रैंक प्रदान की गई है? -- 10वीं |
'एक्सोस्केलेटन के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों' पर पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया? -- बेंगलुरु में |
“न्यू एरा ऑफ ब्रिक्स-होराइजन्स इन टेक एंड बिजनेस फॉर वुमेन एंपावरमेंट” शीर्षक से एक विशेष रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है? -- ब्रिक्स सीसीआई वी |
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का शुभारंभ कहां से किया गया? -- नई दिल्ली से |
16 अप्रैल, 2024 को ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ रिपोर्ट किस संगठन द्वारा की गई है? -- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) |
भारतीय सेना को किस देश द्वारा निर्मित 24 इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम के साथ 100 मिसाइलों का पहला बैच प्राप्त हुआ है? -- रूस |
भारत के जैन आचार्य लोकेश मुनि को जनता की भलाई और मानवता में उनके योगदान के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? -- गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार से |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस अमेरिका पत्रिका के कवर पर छपने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं? -- न्यूजवीक |
अप्रैल 2024 के दौरान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है? -- किर्गिस्तान के बिश्केक में |
12 अप्रैल, 2024 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने किस कार्यक्रम के तहत पहली पूर्व छात्र बैठक को संबोधित किया? -- प्रेरणा कार्यक्रम (Prerana Program) |
13 अप्रैल, 2024 को 79वें स्टाफ कोर्स का दीक्षांत समारोह कहाँ आयोजित किया गया? -- वेलिंगटन (तमिलनाडु) |
हाल ही में, प्लास्टिक ओवरशूट डे रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है? -- ईए अर्थ एक्शन (EA Earth Action) |
नाइजीरिया ने मेनिनजाइटिस के विरुद्ध कौन सी एक नई वैक्सीन विकसित की है? -- ‘मेन5सीवी’ (Men5CV) |
14 अप्रैल, 2024 को कहाँ पर पहली फ़ायरफ़ॉक्स रोड टू हिमालय रेस आयोजित की गई? -- शिमला में |
किन भारतीय महिला पहलवानों ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में क्रमश: महिलाओं के 53 किग्रा. और 72 किग्रा. वर्ग में रजत पदक जीता? -- अंजू और हर्षिता ने |
15 अप्रैल, 2024 को किस थीम के साथ विश्व कला दिवस 2024 का आयोजन किया गया? -- 'अभिव्यक्ति का एक उद्यान: कला के माध्यम से समुदाय का संवर्धन' |
12 अप्रैल, 2024को किसे डाक विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है? -- वंदिता कौल को |
‘वैश्विक व्यापार परिदृश्य एवं सांख्यिकी रिपोर्ट’ किस संगठन के द्वारा जारी की गई? -- विश्व व्यापार संगठन |
एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहाँ पर आयोजित एक प्रतिष्ठित नौसेना अलंकरण समारोह में नौसेना कर्मियों को वीरता एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए? -- आईएनएस हंस (INS Hansa) गोवा में |
Apple ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत से कितने मूल्य के iPhone निर्यात करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है? -- 10 बिलियन डॉलर |
विश्व क्वांटम दिवस 2024 कब मनाया गया? -- 14 अप्रैल, 2024 को |
ब्लू ओरिजिन के आगामी NS- 25 मिशन के तहत किस भारतीय पायलट को अंतरिक्ष पर्यटक के रूप में 6 क्रू सदस्यों में शामिल किया गया है? -- गोपी थोटाकुरा को |
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के विशेषज्ञों के अध्ययन के आधार पर विकसित वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स, 2024 में साइबर अपराध के मामले में भारत किस स्थान पर है? -- 10वें |
भारतीय थल सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित ‘मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक फील्ड परीक्षण कहां किया? -- राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में |
15 अप्रैल, 2024 से भारत और उज्बेकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ का 5वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है? -- उज्बेकिस्तान के टर्मेज़ जिले में |
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी( OSM) ने किसके साथ साझेदारी कर ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्यूक (OSM Stream City Qik) लांच किया है? -- एक्सपोनेंट एनर्जी |
नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक संयुक्त अध्ययन के अनुसार, भारतीय रियल एस्टेट बाजार की कब तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है ? -- वर्ष 2034 |
12 अप्रैल, 2024 को वेदांत समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने अपशिष्ट उत्पादों को उपयोगी संसाधनों में परिवर्तित करने हेतु एक पायलट प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ? -- VEXL एनवायरन प्रोजेक्ट्स |
12 अप्रैल, 2024 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के संयुक्त निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया? -- अनुराग कुमार |
हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति मार्च, 2024 में घटकर कितनी हो गई है ? -- 4.85 प्रतिशत |
12 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में प्रो. रमन मित्तल और डॉ. सीमा सिंह की पुस्तक "द लॉ एंड स्पिरिचुअलिटी: रीकनेक्टिंग द बॉन्ड" ( The Law and Spirituality: Reconnecting the Bond) का विमोचन किसने किया ? -- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ |
12 अप्रैल, 2024 को ‘एपीएसी आउटलुक: लिसनिंग थ्रू द नॉइज’(APAC outlook: Listening through the noise) शीर्षक नाम से एक रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की गई है ? -- ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज |
हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने 97 मेड-इन-इंडिया लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) मार्क-1A फाइटर जेट की खरीद हेतु किसके लिए टेंडर निकाला है ? -- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) |
9 अप्रैल, 2024 को महिला हॉकी खिलाड़ियों के विकास को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024-25 का अनावरण किस संस्था ने किया ? -- हॉकी इंडिया |
किस संगठन द्वारा बाओबाब पेड़ों (Baobab Trees) को पुनर्जीवित करने के लिए एक मिशन की शुरुआत की गई है? -- ग्लोबल सोसाइटी फॉर द प्रिजर्वेशन ऑफ बाओबाब एंड मैंग्रोव्स (GSPBM) |
कौन सी भारतीय फिल्म हाल ही में कान्स फिल्म महोत्सव के प्रतिष्ठित 'इन कॉम्पिटिशन सेक्शन' में 40 से अधिक वर्षों में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है? -- ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट (निर्माता- पायल कपाड़िया) |
10 अप्रैल, 2024 को भारत का कौन सा बैंक लक्षद्वीप के कावारत्ती द्वीप में अपना पहला शाखा कार्यालय खोलकर इस क्षेत्र में शाखा स्थापित करने वाला एकमात्र निजी क्षेत्र का बैंक बन गया है? -- HDFC बैंक |
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.7% से बढ़ाकर कितनी कर दी है? -- 7% |
किस भारतीय महिला को हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए चुनावों में वर्ष 2025-2030 की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के लिए फिर से चुना गया है? -- जगजीत पवाड़िया |
हाल ही में भारत ने किस देश के साथ दोहरे कराधान बचाव समझौते (DTAA) में संशोधन के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये? -- मॉरीशस |
हाल ही में जारी किस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत में 2017 के बाद पहली बार यूनिकॉर्न की संख्या में गिरावट आई है? -- हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024 |
10 अप्रैल, 2024 को विश्व व्यापार संगठन ने 2024 के लिए व्यापार वृद्धि अनुमान को कितने प्रतिशत कर दिया है? -- 2.6% |
सफल पीजोइलेक्ट्रिक बोन कंडक्शन हियरिंग इम्प्लांट करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है? -- कमांड हॉस्पिटल, पुणे |
विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की जाती है? -- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष |
10 अप्रैल, 2024 को अप्रैल-जून 2024 सीज़न के लिए प्री-साइक्लोन अभ्यास किसके द्वारा आयोजित किया गया? -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग |
10 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दो दिवसीय होम्योपैथी संगोष्ठी का उद्घाटन कहाँ पर किया? -- नई दिल्ली |
8 अप्रैल, 2024 को विज्ञान के सबसे पुराने रूसी संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी ऑफ द सदर्न सीज़ के साथ किसने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? -- लखनऊ विश्वविद्यालय ने |
10 अप्रैल, 2024 को किस संगठन के द्वारा 'विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024' जारी की गई? -- क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) |
10 अप्रैल, 2024 को किसने खनन और खनिज प्रसंस्करण में अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के लिए एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया? -- केंद्रीय खान मंत्रालय ने |
10 अप्रैल, 2024 को खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड ने महत्वपूर्ण खनिजों हेतु तकनीकी और ज्ञान सहयोग के लिए किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये? -- CSIR के खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान (IMMT) के साथ |
10 अप्रैल, 2024 को रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कहाँ पर स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग सेरेमनी की अध्यक्षता की। -- विशाखापत्तनम में |
उज्बेकिस्तान की फरीदा सोलियेवा के डोप टेस्ट में विफल होने के बाद अब किस भारतीय एथलीट के 2023 एशियाई चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में प्राप्त कांस्य पदक को रजत पदक में अपग्रेड किया जाएगा? -- ऐश्वर्या मिश्रा |
अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए 2024 के जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? -- भारत की चंद्रयान-3 मिशन टीम को |
14 सदस्यीय इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क ब्लॉक द्वारा सिंगापुर में एक निवेशक मंच बैठक का आयोजन कब किया जाएगा? -- 5-6 जून, 2024 को |
संगीत नाटक अकादमी द्वारा 9 से 17 अप्रैल, 2024 के मध्य कहाँ पर 'शक्ति - संगीत और नृत्य के महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है? -- 7 अलग-अलग शक्तिपीठों में |
9 अप्रैल, 2024 को नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहां पर ‘पियर’ और एक आवासीय व्यवस्था का उद्घाटन किया? -- नौसेना बेस कारवार में |
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी पुनर्चक्रण प्रौद्योगिकी में काम करने वाले स्टार्टअप्स के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए 9 अप्रैल, 2024 को एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट किनके द्वारा जारी किया गया है? -- यूरोपीय संघ और भारत |
भारतीय तट रक्षक प्रदूषण नियंत्रण जहाज ‘समुद्र पहरेदार’ 9 अप्रैल, 2024 को कहाँ पर पोर्ट कॉल किया? -- मुआरा (ब्रुनेई) |
9 अप्रैल, 2024 को किसे आयरलैंड का प्रधानमंत्री चुना गया है? -- साइमन हैरिस |
किस संगठन द्वारा हाल ही में वैश्विक हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2024 जारी की गई? -- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) |
9 अप्रैल, 2024 को जम्मू-कश्मीर में आयोजित नवरेह उत्सव किसे समर्पित है? -- देवी शारिका |
8 अप्रैल, 2024 को एयर इंडिया ने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशंस के प्रमुख के रूप में किसकी नियुक्ति की घोषणा की? -- जयराज शनमुगम |
8 अप्रैल, 2024 को एडटेक फर्म बायजू समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ‘आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड’ (AESL) ने किसे अपना प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया? -- दीपक मेहरोत्रा |
दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्युंडई मोटर्स और किआ कॉर्पोरेशन ने किस उद्देश्य से भारत की एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये? -- भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के स्थानीयकरण हेतु |
दक्षिण कोरिया का घरेलू स्तर पर निर्मित दूसरा जासूसी उपग्रह हाल ही में किस स्थान से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया है? -- फ्लोरिडा में जॉन. एफ. कैनेडी स्पेस सेंटर से |
केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया है? -- मनोज पांडा |
बेंगलुरु को दक्षिण भारत के लिए एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से एयर इंडिया ने किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं? -- बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) |
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने हाल ही में किस देश की नौसेना के साथ एक मास्टर शिपयार्ड रिपेयर एग्रीमेंट (MRSA) पर हस्ताक्षर किये हैं? -- अमेरिकी नौसेना |
किस देश के साथ भारत ने 8 अप्रैल, 2024 को व्यापार समझौते के लिए सातवें दौर की वार्ता शुरू की है? -- पेरू |
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने किस प्रक्षेपण स्थल से अपने सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन ऑप्टिकल उपग्रह 'टीसैट-1ए' (TSAT-1A) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? -- अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से |
8 अप्रैल, 2024 को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किसके सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख बाजारों को लक्षित करते हुए एक व्यापक जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम शुरू किया है? -- खाद्य सुरक्षा विभाग, दिल्ली |
राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) द्वारा 8-12 अप्रैल, 2024 के मध्य 43वें डीप-डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कहां किया जा रहा है? -- भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA), नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अंशकालिक सदस्य राकेश मोहन को किस वैश्विक संगठन द्वारा अपने आर्थिक सलाहकार पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है? -- विश्व बैंक समूह |
दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने 5 अप्रैल 2024 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में 5जी प्रयोगशालाओं के लिए किस मॉड्यूल की शुरुआत की? -- प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल |
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा लगातार सातवीं बार रेपो दर को कितने प्रतिशत पर स्थिर रखने की घोषणा की गई है? -- 6.5 प्रतिशत |
'इंटीग्रेशन ऑफ भारतः पॉलिटिकल एंड कॉन्स्टीट्यूशनल पर्सपेक्टिव' पुस्तक, जिसका हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA), नई दिल्ली में विमोचन किया गया, किस लेखक द्वारा लिखी गई है? -- यशराज सिंह बुंदेला |
डेयरी सहकारिता की शीर्ष संस्था ‘नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (NCDFI) ने 5 अप्रैल, 2024 को किसे अपना अध्यक्ष चुना? -- डॉ. मीनेष शाह |
संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने नवंबर 2023 में बैलेचले पार्क में आयोजित किस सम्मेलन की प्रतिबद्धताओं के तहत हाल ही में सबसे उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) मॉडल के लिए परीक्षण विकसित करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? -- एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन |
हाल ही में किस कंपनी ने ‘निर्माण उद्योग विकास परिषद’ (CIDC) द्वारा गठित 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए? -- एसजेवीएन लिमिटेड |
6 अप्रैल, 2024 को शिलांग में आई-लीग टूर्नामेंट में किस टीम ने शिलांग लाजोंग एफसी को हराकर अपना पहला खिताब जीता? -- मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब |
7 अप्रैल, 2024 को किस थीम के साथ विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया? -- मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार |
स्लोवाकिया में आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में हाल ही में किसने जीत हासिल की? -- पीटर पेलेग्रिनी |
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल ने 6 अप्रैल, 2024 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के निकट आईसीजीएस मंडपम में किस केंद्र का उद्घाटन किया? -- भारतीय तटरक्षक जलीय केंद्र |
निर्वाचन आयोग की ‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी’ (SVEEP) पहल के तहत ‘लोकतंत्र के लिए साइक्लोथॉन’ का आयोजन 7 अप्रैल, 2024 को कहां किया गया? -- अगरतला (त्रिपुरा) |
4 अप्रैल, 2024 को द लैंसेट में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार 1990 और 2021 के बीच औसत वैश्विक जीवन प्रत्याशा कितनी बढ़ने की उम्मीद है ? -- 6.2 वर्ष |
किस अभ्यास के तहत् भारतीय वायु सेना (IAF) ने कश्मीर घाटी के उत्तरी क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ELF) का संचालन किया? -- अभ्यास गगन शक्ति-24 |
यंग ग्लोबल लीडर्स कम्युनिटी: द क्लास ऑफ 2024 की सूची में किस भारतीय अभिनेत्री को शामिल किया गया है? -- भूमि पेडनेकर |
सौर ऊर्जा माड्यूल विनिर्माता ‘इंडोसोल सोलर’ ने पहली पूरी तरह से एकीकृत क्वार्ट्ज से सोलर मॉड्यूल विनिर्माण परियोजना के प्रारंभिक चरण में पीवी मॉड्यूल (PV module) का उत्पादन किस स्थान पर शुरू कर दिया है? -- आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में |
4 अप्रैल, 2024 को ‘इंडिया रियल एस्टेट: ऑफिस एंड रेजिडेंशियल रिपोर्ट’ किसके द्वारा जारी की गई? -- नाइट फ्रैंक इंडिया |
अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस, 2024 की थीम क्या है? -- जीवन की रक्षा, शांति का निर्माण |
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने सोशल मीडिया पर लघु फिल्म बनाने वाले लोगों के लिए किस प्रकार के पाठ्यक्रम की शुरुआत की है? -- रिस्पॉन्सिबल इन्फ्लुएंसिंग कोर्स |
4 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कैंसर के इलाज के लिए भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित कार टी-सेल थेरेपी का शुभारंभ कहां किया? -- आईआईटी मुंबई |
1-2 अप्रैल 2024 को दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास 'सागर कवच’ कहां पर आयोजित किया गया? -- लक्षद्वीप में |
पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित क्रैश फायर टेंडर (CFT) की डिलीवरी किस संगठन को मिली है? -- भारतीय वायु सेना (IAF) को |
3 अप्रैल, 2024 को किस देश ने मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया? -- उत्तर कोरिया ने |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हीट वेव्स से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिये कब बैठक की? -- 3 अप्रैल, 2024 को |
भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 3 अप्रैल, 2024 को संसद भवन में राज्य सभा के कितने सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई? -- 12 निर्वाचित सदस्यों को |
3 अप्रैल, 2024 को माईसीजीएचएस ऐप (myCGHS app) किसके द्वारा लांच किया गया? -- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय |
एसजेवीएन लिमिटेड ने सुरंग परियोजनाओं में उन्नत भूवैज्ञानिक मॉडल का उपयोग करने के लिए किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं? -- आईआईटी पटना |
'भारत के लिए संभावित नेट जीरो की दिशा में ऊर्जा परिवर्तन को सिंक्रनाइज़ करना: सभी के लिए किफायती और स्वच्छ ऊर्जा' शीर्षक वाली रिपोर्ट हाल ही में किसके द्वारा जारी की गई? -- भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) द्वारा |
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एक्सिस बैंक लिमिटेड द्वारा किस इंश्योरेंस कंपनी के 14 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर खरीदने को मंजूरी दी? -- मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड |
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने पीरामल अल्टरनेटिव्स ट्रस्ट द्वारा किस कंपनी की 10.39% शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी? -- अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड |
अब्देल फतेह अल-सीसी ने 2 अप्रैल, 2024 को तीसरी बार किस देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली? -- मिस्र |
विश्व बैंक ने वर्ष 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था के 7.5% की दर से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है। भारत के लिए अपने पहले के अनुमान में संशोधन करते हुए विश्व बैंक ने इसमें कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है? -- 1.2% |
145.38 एमएमटी कार्गो प्रबंधन की रिकॉर्ड उपलब्धि प्राप्त करने के साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 में कौन-सी बंदरगाह अथॉरिटी शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है? -- पारादीप पोर्ट अथॉरिटी (PPA) |
भारत ने क्रेडिट लाइन के हिस्से के रूप में किस देश को दो ‘डोर्नियर-228 विमान’ सौंपे हैं? -- गुयाना |
1 अप्रैल, 2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक (DGEME) के रूप में किसने पदभार संभाला? -- लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. सिदाना |
भारतीय तटरक्षक (ICG) के किस प्रदूषण नियंत्रण पोत ने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) देशों में चल रही अपनी विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में 2 अप्रैल, 2024 को वियतनाम के हो ची मिन्ह में एक पोर्ट कॉल किया? -- समुद्र पहरेदार |
ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर पुरुष सिंगल्स में मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट किसने जीता? -- इटली के जानिक सिनर |
रोमानिया और बुल्गारिया आंशिक रूप से यूरोप के किस क्षेत्र में शामिल हो गए हैं? -- शेंगेन क्षेत्र |
समाचार प्रसारण के लिए किसे एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवार्ड्स (ENBA) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया? -- टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन |
जूडीथ सुमिनवा तुलूका किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं? -- कॉन्गो गणराज्य |
भारत, पैसेंजर कार में तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। वर्ष 2023-24 में देश में पैसेंजर कारों की कुल बिक्री कितनी रही है? -- 42.3 लाख |
विद्युत मंत्रालय के अधीन किस सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम को 'नवीकरणीय ऊर्जा वित्तपोषण' श्रेणी में स्कॉच पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है? -- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) लिमिटेड |
किस राज्य की 2 वस्तुओं माताबारी पेड़ा (एक डेयरी आधारित मिष्ठान्न) और पचरा (राज्य के स्वदेशी समुदायों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला हाथ से बुना हुआ कपड़ा) को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ है? -- त्रिपुरा |
किस राज्य के 6 पारंपरिक उत्पादों और शिल्पों (बिहू ढोल, असम जापी, असम अशरिकांडी टेराकोटा शिल्प, असम पानी मटेका शिल्प, सार्थेबारी धातु शिल्प और असम मिसिंग हथकरघा उत्पाद) को भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्राप्त हुआ? -- असम |
राजस्थान में जैसलमेर जिले की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में 1 अप्रैल, 2024 से भारतीय वायु सेना का कौन-सा युद्धाभ्यास शुरू हुआ? -- गगन शक्ति |
हॉकी इंडिया ने 31 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में छठे हॉकी इंडिया पुरस्कार 2023 की घोषणा की। इसमें वर्ष की महिला और पुरुष खिलाड़ी क्रमशः किसे चुना गया? -- सलीमा टेटे और हार्दिक सिंह |
किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डेन के साथ 2024 मियामी ओपन टेनिस पुरुष युगल खिताब जीता? -- रोहन बोपन्ना |
किस देश की संसद ने संविधान में ऐतिहासिक संशोधन किया, जिसमें देश के राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री की नियुक्ति और पद से हटाने का अधिकार होगा? -- सोमालिया |
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के वैज्ञानिकों ने मटर की फसल को प्रभावित करने वाले किस एक नये रोग की पहचान की है? -- विच्स ब्रूम |
भारत का कौन-सा पोर्टल सार्वजनिक खरीद के लिए विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन गया है? -- 'गवर्नमेंट ई-मार्केट' (GeM) पोर्टल |
किस कंपनी ने गुजरात के मुंद्रा में विश्व के सबसे बड़े तांबा विनिर्माण संयंत्र के पहले चरण की शुरुआत की घोषणा की? -- अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड |
राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (NPTI) ने ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान व विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र (COE) स्थापित करने को लेकर किस कंपनी के साथ समझौता किया? -- पीटीसी इंडिया लिमिटेड |
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने एफएओ मुख्यालय, रोम, इटली में अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष (IYM) 2023 का समापन समारोह कब आयोजित किया? -- 29 मार्च, 2024 |
मनीष देसाई की सेवानिवृत्ति के बाद 1 अप्रैल, 2024 को पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया? -- शेफाली बी. शरण |
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
राष्ट्रीय
- राजनीति और प्रशासन
- अवसंरचना
- आंतरिक सुरक्षा
- आदिवासियों से संबंधित मुद्दे
- कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ
- कार्यकारी और न्यायपालिका
- कार्यक्रम और योजनाएँ
- कृषि
- गरीबी और भूख
- जैवविविधता संरक्षण
- पर्यावरण
- पर्यावरण प्रदूषण, गिरावट और जलवायु परिवर्तन
- पारदर्शिता और जवाबदेही
- बैंकिंग व वित्त
- भारत को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- रक्षा और सुरक्षा
- राजव्यवस्था और शासन
- राजव्यवस्था और शासन
- रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- शिक्षा
- सरकार की नीतियां और हस्तक्षेप
- सांविधिक, विनियामक और अर्ध-न्यायिक निकाय
- स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे