भारतीय मूल की स्वाति ढींगरा को मिली बैंक ऑफ इंग्लैंड के मौद्रिक पैनल में नियुक्ति

  • 30 May 2022

ब्रिटेन में भारतीय मूल की अग्रणी शिक्षाविद डॉ. स्वाति ढींगरा को 12 मई, 2022 को बैंक ऑफ इंग्लैंड की ब्याज दर-निर्धारण समिति के स्वतंत्र (बाहरी) सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं।

(Image Source: https://cep.lse.ac.uk/)

  • वे 9 अगस्त को तीन साल के कार्यकाल के लिए मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में शामिल होंगी।
  • ढींगरा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अर्थशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्हें 'इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स एंड अप्लाइड माइक्रोमकोनॉमिक्स' (International economics and applied microeconomics) में विशेषज्ञता प्राप्त है।
  • ढींगरा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया है।
  • बैंक ऑफ इंग्लैंड का स्वतंत्र मौद्रिक नीति पैनल यूनाइटेड किंगडम की मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय लेता है।