51वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव

  • 09 Feb 2021

गोवा में आयोजित ‘51वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव’ (51st International Film Festival of India) का शुभारंभ 16 जनवरी, 2021 को थॉमस विन्टरबर्ग की फिल्म 'अनअदर राउंड' के इंडियन प्रीमियर के साथ हुआ।

  • 'अनअदर राउंड' फिल्म में, कानफेस्ट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार विजेता मैड्स मिकेलसन ने अभिनय किया है। यह फिल्म ऑस्कर में डेनमार्क की आधिकारिक प्रविष्टि भी है।
  • इस महोत्सव में ‘मेहरुनिसा’ का वर्ल्ड प्रीमियर भी किया गया। संदीप कुमार द्वारा निर्देशित तथा दमदार अभिनेत्री फारुख जफर की भूमिका वाली ये फिल्म एक महिला के आजीवन सपने की कहानी पर आधारित है।
  • 24 जनवरी, 2021 को कीयोशी कुरोसावा की हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म ‘वाइफ ऑफ अ स्पाई' के इंडिया प्रीमियर के साथ इस महोत्सव का समापन हुआ।

पुरस्कार-

  • गोल्डन पीकॉक पुरस्कार: द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित फिल्म 'इनटू द डार्कनेस’ (DE FORBANDEDE AR)।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार: ताइवान की निर्देशक, लेखिका और निर्माता ‘चेन-नियेन’ को (मंदारिन भाषा की ड्रामा फिल्म 'द साइलेंट फॉरेस्ट' के लिए)।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए सिल्वर पीकॉक पुरस्कार: 17 साल के त्शू शुआन-लियू ('द साइलेंट फॉरेस्ट' के मुख्य किरदार चांग चेंग के रूप में।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार: पोलैंड की अदाकारा जोफिया स्टाफिए को फिल्म 'आई नेवर क्राई / याक नाईदालेइ स्टाद' में उनकी भूमिका के लिए)।
  • आईएफएफआई-51 का विशेष ज्यूरी पुरस्कार: बुल्गारिया के निर्देशक कामिन कालेव को (उनकी फिल्म 'फेबरुएरी' के लिए)।
  • आईएफएफआई-51 स्पेशल मेंशन पुरस्कार: भारतीय निर्देशक कृपाल कलिता को उनकी असमिया फिल्म ‘ब्रिज’ के लिए दिया गया, जो ग्रामीण असम में हर साल आने वाली बाढ़ के कारण उपजे जीवन के कष्टों को दिखाती है।