भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय

  • 14 Feb 2025

13 फरवरी 2025 को वॉशिंगटन डीसी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के बीच आधिकारिक वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नई पहलों की घोषणा की।

संयुक्त वक्तव्य : मुख्य बिंदु

  • रक्षा क्षेत्र में सहयोग : "U.S.-India COMPACT" पहल शुरू की गई, जिसमें रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में सहयोग को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया। 10 वर्षीय रक्षा साझेदारी समझौता इस वर्ष के अंत तक हस्ताक्षरित करने की योजना है। "Tiger Triumph" त्रि-सेवा अभ्यास को इस वर्ष और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
  • व्यापार और निवेश : "मिशन 500" लक्ष्य के तहत 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने की योजना। द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर वार्ता 2025 के अंत तक पूरी करने का लक्ष्य।
  • ऊर्जा सुरक्षा : भारत को IEA (International Energy Agency) की पूर्ण सदस्यता के लिए अमेरिका का समर्थन। भारत-अमेरिका सिविल न्यूक्लियर समझौते को लागू करने के लिए बड़े परमाणु रिएक्टरों के निर्माण और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर सहमति।
  • प्रौद्योगिकी और नवाचार: "अमेरिका – भारत ट्रस्ट " पहल लॉन्च की गई, जो रक्षा, एआई, अर्धचालक, जैव-प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाएगी। "इंडस इनोवेशन " और "इंडस -X" प्लेटफॉर्म के तहत अमेरिका-भारत के रक्षा और तकनीकी उद्योगों को जोड़ा जाएगा। "NISAR" मिशन के तहत पृथ्वी की सतह में होने वाले परिवर्तनों को ट्रैक करने के लिए संयुक्त उपग्रह मिशन।