राजेश वर्मा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष

  • 10 Sep 2024

9 सितंबर, 2024 को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी राजेश वर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में ‘वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग’ (CAQM) के नये पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

  • राजेश वर्मा को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है।
  • उन्होंने डॉ. एम.एम. कुट्टी के 3 वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात कार्यभार ग्रहण किया।
  • राजेश वर्मा ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, अधिनियम 2021' के तहत गठित एक वैधानिक निकाय है।
  • आयोग का उद्देश्य एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता से संबंधित समस्याओं का बेहतर समन्वय, अनुसंधान, पहचान और समाधान करना है।