आयुष के लिए राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट 2021-22 बैच से प्रभावी

  • 07 Sep 2024

5 सितंबर, 2024 को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने घोषणा की कि आयुष चिकित्सा के लिए 'राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट' (NExT) 2021-2022 बैच से प्रभावी होगा।

  • इस संबंध में छात्रों की चिंताओं की समीक्षा के लिए प्रोफेसर संजीव शर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिश पर यह निर्णय लिया गया।
  • समिति ने सिफारिश की है,कि राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM) और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (NCH) अधिनियम, 2020 के तहत 2021-22 शैक्षणिक सत्र में नामांकित छात्रों पर NExT लागू किया जाएगा, ताकि इसके कार्यान्वयन में किसी भी अस्पष्टता को दूर किया जा सके।
  • राष्ट्रीय एक्जिट टेस्ट एक वर्ष की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद लाइसेंस प्राप्त करने और राज्य या राष्ट्रीय रजिस्टर में नामांकन करने के लिए अनिवार्य होगा।
  • यह समस्या-आधारित परीक्षा है जिसमें व्यावहारिक कौशल का मूल्यांकन करने के लिए नैदानिक मामले के परिदृश्य, चित्र और वीडियो शामिल हैं।
  • NExT एनसीआईएसएम अधिनियम, 2020 के तहत राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग की शुरू की गई एक महत्वपूर्ण परीक्षा है।