अभ्यास ‘वरुण’ का 22वां संस्करण

  • 05 Sep 2024

2 से 4 सितंबर, 2024 के मध्य भारत-फ्रांस द्विपक्षीय नौसैन्य ‘अभ्यास वरुण’ (Exercise Varuna) का 22वां संस्करण भूमध्य सागर में आयोजित किया जा रहा है।

  • भारतीय नौसेना का पी-8 आई विमान (P-8I Aircraft) फ्रांसीसी नौसेना के साथ इस अभ्यास में भाग लेने के लिए फ्रांस के एयर बेस 125 इस्ट्रेस-ले ट्यूब (Air Base 125 Istres-Le Tube) पर पहुंचा।
  • इस अभ्यास में उन्नत सामरिक अभ्यास शामिल होंगे जो भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच बढ़ती तालमेल और अंतर-संचालनशीलता को रेखांकित करेंगे।
  • विगत कुछ वर्षों में इस अभ्यास के दायरे और जटिलता में वृद्धि हुई है तथा यह अभ्यास एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रक्रियाओं से सीखने का अवसर प्रदान करता है।
  • यह अभ्यास समुद्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने तथा दोनों नौसेनाओं के बीच परिचालन-स्तर की बातचीत की सुविधा प्रदान करता है।
  • भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय अभ्यास वर्ष 1993 में शुरू किया गया था। वर्ष 2001 में इस अभ्यास का नाम ‘वरुण’ कर दिया गया।