एयर मार्शल तेजिंदर सिंह भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख

  • 02 Sep 2024

1 सितंबर, 2024 को एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख (Deputy Chief of the Air Staff) का पदभार संभाला।

  • उन्होंने एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित का स्थान लिया, जिन्हें मध्य वायु कमान का नया एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ नियुक्त किया गया है।
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र एयर मार्शल तेजिंदर सिंह को 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन किया गया था।
  • वे श्रेणी 'ए' योग्यता प्राप्त उड़ान प्रशिक्षक हैं, जिनके पास 4500 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।
  • वे फाइटर स्क्वाड्रन, रडार स्टेशन और एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाल चुके हैं।
  • एयर मार्शल तेजिंदर सिंह को वर्ष 2007 में वायुसेना पदक (Vayu Sena Medal) और वर्ष 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक (Ati Vishist Seva Meda) से सम्मानित किया गया है।