SBI का “SME डिजिटल बिजनेस लोन” उत्पाद

  • 13 Jun 2024

11 जून, 2024 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक नया “SME डिजिटल बिजनेस लोन” उत्पाद लॉन्च किया।

  • SME डिजिटल बिजनेस लोन उत्पाद SBI को 45 मिनट के अंदर MSME के ऋण अनुरोधों को मंजूरी देने में सक्षम बनाएगा।
  • 'एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन' ऋण देने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रौद्योगिकी और एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (APIs) के पारिस्थितिक तंत्र का लाभ उठाता है।
  • SBI भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक (PSB) है।
  • इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है।
  • इसकी स्थापना 1 जुलाई, 1955 को हुई थी।