यूएई-भारत CEPA काउंसिल के साथ ICC का समझौता

  • 16 May 2024

‘यूएई-भारत CEPA परिषद’ (UICC) एवं इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) ने संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच आर्थिक और व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • आईसीसी के महानिदेशक राजीव सिंह और यूआईसीसी के निदेशक अहमद अलजनेबी ने संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अब्दुलनासिर जमाल अलशाली की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह साझेदारी द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी के उद्देश्यों पर आधारित है, जिसका लक्ष्य व्यापार की मात्रा को बढ़ावा देना, उद्यमों को अनुकूल व्यापार नीतियों का लाभ पहुंचाना तथा भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आर्थिक विकास के अवसर सृजित करना है।
  • वर्ष 2024 में स्थापित ‘यूएई-भारत CEPA परिषद’ (UICC) ने यूएई और भारत के बीच आर्थिक, निवेश और व्यापार संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • वित्त वर्ष 2022-23 में भारत एवं यूएई जे मध्य द्विपक्षीय व्यापार लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर 84.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।