केकी मिस्त्री HDFC लाइफ के नए अध्यक्ष

  • 10 May 2024

7 मई, 2024 को बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने HDFC लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री (Keki Mistry) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

  • 18 अप्रैल, 2024 को दीपक पारेख के इस्तीफे के बाद HDFC लाइफ के बोर्ड द्वारा तत्काल प्रभाव से बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई थी।
  • केकी मिस्त्री दिसंबर 2000 से कंपनी से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे।
  • इससे पूर्व वे हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सीईओ थे।
  • वह एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं।
  • एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एक दीर्घकालिक जीवन बीमा प्रदाता कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है।
  • यह एचडीएफसी लिमिटेड और वैश्विक निवेश कंपनी 'स्टैंडर्ड लाइफ एबरडीन' (Standard Life Aberdeen) के मध्य एक संयुक्त उद्यम है।
  • कंपनी की स्थापना 14 अगस्त, 2000 को हुई थी।