भारत-खाड़ी सहयोग परिषद समझौता
10 सितंबर, 2022 को विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council- GCC) के महासचिव नाएफ फलह मुबारक अल-हजरफ के साथ भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच ‘परामर्श तंत्र’ विकसित करने के हेतु सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और छः देशों के बीच परामर्श के तंत्र पर समझौता किया है।
- तीन दिवसीय यात्र पर विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की सऊदी अरब की यह पहली यात्र थी।
खाड़ी सहयोग परिषद
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 भारत-प्रशांत आर्थिक मंच
- 3 भारत-यूएई समझौता
- 4 भारत-जापान 2+2 बैठक
- 5 7वां पूर्वी आर्थिक मंच
- 6 नीति-बीएमजेड संवाद
- 7 14वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक
- 8 भारत-नेपाल ‘जैव विविधता संरक्षण’ समझौता
- 9 ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फ़ोरम-2022
- 10 भारत, यूएई और फ्रांस की पहली बैठक
- 11 22वां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन
- 12 विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022