भारत-यूएई समझौता
7 सितम्बर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘शिक्षा’ के क्षेत्र में सहयोग पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रलय और संयुक्त अरब अमीरात सरकार के शिक्षा मंत्रलय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।
उद्देश्यः भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच चल रहे वर्तमान शैक्षणिक सहयोग को और मजबूत करना एवं उसका दायरा बढ़ाना है।
- शिक्षा के क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के साथ 2015 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो 2018 में समाप्त हो गया।
- इस समझौता ज्ञापन में भारत के शिक्षा इकोसिस्टम में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ द्वारा लाए गए परिवर्तनों को शामिल किया गया है।
- यह समझौता हस्ताक्षर की तारीख से पांच वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा और दोनों पक्षों की सहमति से स्वतः इसका नवीकरण हो जाएगा।
- यह समझौता ज्ञापन 2015 में संयुक्त अरब अमीरात के साथ हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का स्थान लेगा।
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 भारत-प्रशांत आर्थिक मंच
- 3 भारत-जापान 2+2 बैठक
- 4 7वां पूर्वी आर्थिक मंच
- 5 नीति-बीएमजेड संवाद
- 6 14वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक
- 7 भारत-नेपाल ‘जैव विविधता संरक्षण’ समझौता
- 8 ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फ़ोरम-2022
- 9 भारत, यूएई और फ्रांस की पहली बैठक
- 10 22वां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन
- 11 विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022
- 12 भारत-खाड़ी सहयोग परिषद समझौता