आईसीसी द्वारा 7 नए नियम लागू
1 अक्टूबर, 2022 से आईसीसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात नए नियम लागू कर दिए गए हैं।
आईसीसी के ये 7 नए नियम
- गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंधितः कोविड महामारी के बाद पिछले दो साल से यह नियम लागू है। अब इस प्रतिबंध को जारी रखा जाएगा।
- कैच आउट पर परिवर्तित नियमःअगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो आने वाला नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा।
- अब दो मिनट में स्ट्राइक जाने को तैयारः नए आने वाले बल्लेबाज को वनडे और टेस्ट में दो मिनट में स्ट्राइक के लिए तैयार हो जाना होगा। टी20 में 90 सेकेंड के मौजूदा नियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- फिल्डिंग साइड को रहना होगा सतर्कः गेंदबाज के गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते समय अगर फिल्डिंग करने वाली टीम का कोई खिलाड़ी मूवमेंट करता है तो अंपायर द्वारा डेड बॉल करार देने के साथ-साथ बल्लेबाजी पक्ष को 5 रन दंड के रूप में दिए जाएंगे।
- पिच पर रहते हुए खेलना होगाः यदि कोई बल्लेबाज पिच से बाहर जाता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल करार देगा। अगर कोई गेंद बल्लेबाज को पिच के बाहर जाने को मजबूर करती है तो वह ‘नो बॉल’ करार दी जाएगी।
- मांकडिंग को वैधताः मांकडिंग को अब अनुचित खेल से रन आउट सेक्शन में लाया गया है। इसके मायने ये हुए कि अब मांकडिंग को सामान्य रन आउट ही माना जाएगा।
- गेंदबाजी से पहले थ्रो अब मान्य नहीं: गेंदबाज के पास थ्रो फेंक उसे रन आउट करने का अधिकार होता था, लेकिन अब इसे डेड बॉल मानी जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)
|
खेल परिदृश्य
- 1 वन लाइनर समसामयिकी
- 2 नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का 68वां संस्करण
- 3 माउंटेन साइकिल विश्व कप
- 4 भारत के 76वें ग्रैंडमास्टर- प्रणव आनंद
- 5 डायमंड लीग-2022
- 6 भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 इंटरनेशनल सिरीज
- 7 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2022
- 8 चेन्नई ओपन 2022 टेनिस
- 9 यूएस ओपन 2022
- 10 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2022
- 11 F1 एमिलिया रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स 2022
- 12 अनिल खन्ना
- 13 सुरेश रैना
- 14 कल्याण चौबे