माउंटेन साइकिल विश्व कप

4 सितंबर, 2022 को ‘यूसीआई एमटीबी एलिमिनेटर’ (UCI MTB Eliminator World Cup) विश्व कप के लेह संस्करण में, जर्मन साइकिल चालक पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में पहले स्थान पर रहे।

  • इस विश्व कप प्रतियोगिता में 20 अंतरराष्ट्रीय, 55 राष्ट्रीय और स्थानीय साइकिल चालकों ने भाग लिया। लद्दाख पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन और साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से भारत में लेह में पहले एमटीबी एलिमिनेटर विश्व कप का आयोजन किया है।
  • यह आयोजन समुद्र तल से 12 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर हुआ था। लद्दाख में लेह शहर (भारत) में पहली बार ‘माउंटेन साइकिल’, ‘यूसीआई एमटीबी एलिमिनेटर विश्व कप’ का आयोजन किया गया।