आरोग्य मंथन कार्यक्रम

25 सितंबर, 2022 को केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दो दिवसीय आरोग्य मंथन 2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आरोग्य मंथन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के 4 साल और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के 1 साल पूरे होने का प्रतीक है।

  • देश में पीएम-जेएवाई के तहत लाभार्थियों को 33 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 19 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं और 24 करोड़ से अधिक एबीएचए नंबरों का सृजन किया गया है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

25 सितंबर, 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म-दिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ की शुरुआत की थी।

उद्देश्यः देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 5,00,000 तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।
  • आयुष्मान भारत योजना का संचालन भारत के लगभग सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किया जाता है।
  • केवल पश्चिम बंगाल, NCT of दिल्ली एवं ओडिशा में इस योजना का संचालन नहीं किया जाता है।
  • यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।