कृषि स्टार्ट-अप भूमिका पर राष्ट्रीय कार्यशाला
22 सितंबर, 2022 को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रलय के राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन बोर्ड (National Beekeeping Board- NBB) ने राष्ट्रीय बीज अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (National Seed Research and Training Center - NSRTC) वाराणसी,उत्तर प्रदेश के सहयोग से वाराणसी में ‘हनी वैल्यू चेन’ में कृषि स्टार्ट-अप की भूमिका पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उद्देश्यः शहद संग्रह, भंडारण, प्रसंस्करण, परीक्षण और ब्रांडिंग केंद्रों के लिए बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है।
- ये स्टार्टअप क्वीन ब्रीडिंग, मधुमक्खी छत्ते, कच्चे शहद के उत्पादन और मधुमक्खी के लिए पराग की आपूर्ति द्वारा शहद क्षेत्र को बढ़ावा दे रहे हैं।