भारत का पहला नाइट स्काई अभयारण्य
हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने लद्दाख में भारत का पहला ‘नाइट स्काई अभयारण्य’ (Night Sky Sanctuary) स्थापित करने की एक पहल की है। इसे अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
- यह नाइट स्काई अभयारण्य लद्दाख के लेह जिले में ‘चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य’ के हिस्से के रूप में स्थित होगा।
- यह भारत में एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देगा और ऑप्टिकल, इंफ्रारेड और गामा-रे टेलीस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक होगा।
GK फ़ैक्ट
|