भारत का पहला एलएनजी-ईंधन-ट्रक
2 सितंबर, 2022 को ‘ब्लू एनर्जी मोटर्स’, सिंगापुर स्थित एक फर्म द्वारा समर्थित दो वर्षीय स्टार्ट-अप ने पुणे के चाकन में एक विनिर्माण संयंत्र शुरू करके भारत के पहले एलएनजी-ईंधन (LNG-fuelled) वाले हरे ट्रक का अनावरण किया है।
- विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया।
- एलएनजी ईंधन किफायती और आर्थिक रूप से व्यवहार्य होता है। ये ट्रक परिवहन में शामिल लॉजिस्टिक लागत को कम करने में मदद करेगा।
- एलएनजी से बचत होगी और लॉजिस्टिक्स लागत में 16% की कमी की जा सकती है।