​विश्व मानसिक स्वास्थ्य रिपोर्ट

जारीकर्ताः विश्व व्यापार संगठन।

  • प्रमुख तथ्यः
    • वर्ष 2019 में लगभग एक अरब लोग (14 प्रतिशत किशोर) किसी न किसी रूप में मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित विकार के साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे।
    • वैश्विक स्तर पर मनोविकृत के 71 प्रतिशत रोगियों को उपचार प्राप्त नहीं होता है।
    • व्यापक मानसिक स्वास्थ्य कार्य योजना 2013-2030 की दिशा में प्रगति धीमी रही है।