पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

अक्टूबर, 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले में स्वतंत्र जांच का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है, जो सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच करेगी।

अध्यक्षताः सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस आरवी रवींद्रन। इसके अलावा समिति में आलोक जोशी और संदीप ओबेराय भी होंगे।

  • पेगासस जासूसी मामला पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि हम सूचना क्रांति के युग में जी रहे हैं। व्यक्ति का समस्त जीवन क्लाउड स्टोरेज या किसी डिजिटल फाइल में सुरक्षित रखे जा सकते हैं। हमें समझना होगा कि तकनीक जहां जीवन सुधार रही है, हमारी निजता भी भंग कर सकती है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका व इंग्लैंड में निजता अधिकारों का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां इसे लोगों के बजाय संपत्ति केंद्रित रखा गया। ऐतिहासिक सेमेन केस में कहा गया ‘हर व्यक्ति का घर उसका किला है।’ इसी के बल पर लोगों की गैर-कानूनी तलाशी रोकने का कानून बना।