राज्य आपदा प्रबंधान प्राधिाकरण

यह संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में SDMA राज्य में आपदा प्रबंधन के लिये नीतियां और योजनाएं तैयार करता है।

  • यह राज्य योजना के कार्यान्वयन में समन्वय, आपदा के शमन के लिये तत्पर रहने के उपायों और राज्य के विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा के लिये उत्तरदायी है; ताकि रोकथाम, तैयारी और शमन उपायों का समेकन सुनिश्चित हो सके।