जलवायु संकेतक और सतत् विकास पर रिपोर्ट

सितम्बर, 2021 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organisation- WMO) ने जलवायु संकेतकों और सतत् विकासः अंतर्संबंधों के प्रदर्शन (Climate Indicators and Sustainable Development: Demonstrating the Interconnection) पर एक नई रिपोर्ट प्रकाशित की है।

  • डब्ल्यूएमओ ने सात जलवायु संकेतकों (कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) सांद्रता, तापमान, महासागरीय अम्लीकरण और गर्मी, समुद्री बर्फ की सीमा, ग्लेशियर का पिघलना तथा समुद्र के स्तर में वृद्धि) का अध्ययन किया।