सरकार ने 7 सितंबर, 2022 को पीएम - स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (उभरते भारत के लिए स्कूल) नामक एक केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की।
ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन का निष्पादन करेंगे और समय के साथ-साथ आस-पड़ोस के अन्य स्कूलों को नेतृत्व प्रदान करते हुए अनुकरणीय स्कूलों के रूप में उभरेंगे।
इस योजना के अंतर्गत, केंद्र सरकार / राज्य सरकार / संघ शासित प्रदेश सरकार / स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 27 तक 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूल स्थापित करने का प्रावधान है।
इन स्कूलों में लैब, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, आर्ट रूम समेत आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर सज्जित तथा समावेशी होगा और इनका उपयोग विद्यार्थी कर सकेंगे।
इन स्कूलों को जल संरक्षण, अपशिष्ट पुनर्चक्रण, ऊर्जा-कुशल बुनियादी ढांचे और पाठड्ढक्रम में ‘आर्गेनिक लाइफस्टाइल’ के एकीकरण के साथ ग्रीन स्कूल के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिससे 20 लाख से अधिक छात्रें को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।