​प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना

शुभारम्भः 20 जून, 2020 में।, स्थानः बिहार के खगडि़या जिले में तेलिहर से।, उद्देश्यः कोविड-19 महामारी से प्रभावित बड़ी संख्या में घर वापस लौटने वाले प्रवासी कामगारों को सशत्तफ़ बनाना और अपने क्षेत्रें/गांवों में आजीविका के अवसर मुहैया कराना।