पार्टनरशिप फ़ॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर (Partnership for Global Infrastructure)

यह विकासशील देशों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिये शुरू की गई एक संयुक्त पहल है। इस पहल का लक्ष्य वर्ष 2027 तक जी-7 देशों से लगभग 600 बिलियन डॉलर की धनराशि जुटाना है।

  • यह पहल जलवायु परिवर्तन-लचीला बुनियादी ढांचे के निर्माण पर केंद्रित है। साथ ही, लैंगिक समानता तथा स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायक है।
  • इस योजना की घोषणा सर्वप्रथम विगत वर्ष यूनाइटेड किंगडम में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी। उस समय, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड (B3W) फ्रेमवर्क की संज्ञा दी थी।
  • पी- जी- आई- पहल को चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (Belt and Road Initiative: BRI) के प्रत्युत्तर के रूप में देखा जा रहा है।
  • खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, महिला पुरुष समानता एवं लोकतंत्र, पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन इसके प्रमुख मुद्दे हैं।