यह चार्टर इसके उद्देश्यों, सिद्धांतों और संचालन तंत्र को निर्धारित करता है, इसे पहली बार 1972 में अपनाया गया, वर्तमान चार्टर मार्च 2008 में सेनेगल के डकार में अपनाया गया था। इसके अनुसार सभी सदस्यों को संयुत्तफ़ राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के लिये खुद को प्रतिबद्ध करने के साथ-साथ इस्लामी शिक्षाओं और मूल्यों से निर्देशित और प्रेरित किया जाए।