सिन्धु जल समझौता के सम्बन्धा में पाकिस्तान को नोटिस

जनवरी 2023 में भारत ने सिंधु जल संधि (IWT) की समीक्षा और इसमें संशोधन की मांग करते हुए पाकिस्तान को एक नोटिस जारी किया है। भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर किशनगंगा तथा रातले जलविद्युत परियोजनाओं से सम्बन्धित विवादों को हल करने में पाकिस्तान की ‘हठधर्मिता’ के कारण यह नोटिस जारी किया था। भारत द्वारा यह नोटिस “IWT के अनुच्छेद IX द्वारा परिकल्पित विवाद निपटान के श्रेणीबद्ध तंत्र के उल्लंघन” के बाद भेजा गया था।