पर्यटन मंत्रालय ने भारत में ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति और रोडमैप मसौदा तैयार किया है- जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में की गयी एक पहल है।
उद्देश्य : ‘मौसमी’ पहलूओं को ध्यान में रखते भारत को 365 दिनों के गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना, जिससे विशिष्ट रुचि वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।