दुर्लभ रोगों के उपचार के लिए राष्ट्रीय नीति (National Policy for Rare Disesaes: NPRD) 2021 को मंजूरी प्रदान की गई है।
नीति के उद्देश्यः एक एकीकृत और व्यापक निवारक रणनीति के आधार पर दुर्लभ रोगों की व्यापकता तथा प्रसार को कम करना, दुर्लभ रोगों से ग्रस्त रोगियों की किफायती स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच को सुनिश्चित करना तथा स्वदेशी अनुसंधान और औषधियों के स्थानीय स्तर पर उत्पादन को प्रोत्साहित करना है।