स्थापना : वर्ष 1982 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम, 1981 के तहत की गई थी।
मुख्यालय : मुंबई में
स्थिति : यह एक सांविधिक निकाय है।
स्थापना के लिए सिफारिश : वर्ष 1979 में बी.शिवरामन समिति की सिफारिश पर। इस समिति का गठन कृषि और ग्रामीण विकास के लिए संस्थागत ऋण की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए।
उद्देश्य : ग्रामीण भारत में विशिष्ट लक्ष्य उन्मुख विभागों (Specific Goal Oriented Departments) के माध्यम से वित्तीय समावेशन को सशक्त करना है जिसे व्यापक रूप में तीन शीर्ष भागों वित्तीय, विकास एवं निरीक्षण में वर्गीकृत किया जा सकता है।