मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क

हाल ही में, सरकार ने चेन्नई के पास भारत का पहला मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (Multi Modal Logistics Paric- MMLP) स्थापित करने हेतु रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के साथ अनुबंध किया है।

  • यह एक इंटर-मॉडल माल प्रबंधन (Freight-Handling) इकाई के रूप में कार्य करेगा।
  • इस इकाई में गोदाम, समर्पित कोल्ड चेन सुविधाएं, फ्रेट या कंटेनर टर्मिनल्स, बल्क कार्गाे टर्मिनल्स आदि शामिल होंगे।
  • यह पार्क सड़क, रेल, जलमार्ग और वायु मार्ग के माध्यम से माल की आवाजाही को सुगम एवं उन्नत बनाएगा।
  • इससे पहले वर्ष 2015 में, MMLPS को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय (MoRTH) द्वारा लॉजिस्टिक्स दक्षता संवर्द्धन कार्यक्रम (LEEP) के तहत स्थापित किया जाना था।
  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय को देश भर में 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) विकसित करने का आदेश दिया है।
  • 35 MMLPs को तैयार करने और संचालित करने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन लिमिटेड (NHLML) को एक नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।