इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

सितम्बर 2022 में राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की। यह योजना शहरी क्षेत्रें में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 100 दिनों के लिए काम प्रदान करेगी।

  • लाभार्थीः जॉब कार्ड धारक परिवारों के 18 से 60 वर्ष की आयु के सदस्य।
  • रोजगार के क्षेत्रः पर्यावरण और जल संरक्षण, सफाई और स्वच्छता, संपत्ति के स्वरूप को विकृत होने से रोकने आदि के क्षेत्रें में रोजगार। इससे पहले ओडिशा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडु राज्यों ने शहरी क्षेत्रें में रोजगार योजनाएं शुरू की है।

मनरेगा

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 में अधिसूचित किया गया था। यह अधिनियम 2 फरवरी, 2006 से लागू हुआ।

उद्देश्यः ऐसे प्रत्येक परिवार, जिनके वयस्क सदस्य अकुशल श्रमकार्य करना चाहते हैं, को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का गारंटीयुत्तफ़ मजदूरी रोजगार प्रदान करना, निर्धन के आजीविका संसाधन आधार को सुदृढ़ करना, सामाजिक अंतर्वेशन को अतिसक्रिय रूप से सुनिश्चित करना तथा पंचायत राज संस्थाओं को सुदृढ़ बनाना है।

  • भारतीय संविधान में उल्लिखित समानता और सामाजिक न्याय के नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हुए भारत की प्रगति में अनेक उपलब्धियां हासिल की है।