भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा रामागुंडम, तेलंगाना में पूरी तरह से आरंभ कर दिया गया है।
मुख्य बिंदुः इस सोलर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट है। यह उत्रत तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ संचालित है।
महत्वः फ्रलोटिंग सोलर पैनल की मौजूदगी से जल निकायों से वाष्पीकरण की दर कम होगी। इस प्रकार यह जल संरक्षण के उद्देश्य को पूरा करेगा।