आई 2 यू 2 का पहला सम्मेलनः जुलाई 2022 को आई 2 यू 2 का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें भारतीय प्रधानमंत्री 14 जुलाई को डिजिटल माध्यम से I2U2 शिखर सम्मेलन (I2U2 Summit) में शामिल हुए। इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन येरूशलम में इस बैठक में हिस्सा लिया।
‘आई2यू2’ समूह (I2U2 Group): आई2यू2’ समूह (I2U2 Group) में भारत, इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अमेरिका शामिल है। चार देशों के इस समूह को ‘आई2यू2’ नाम (I2U2) दिया गया है, इसमें ‘आई’ - भारत और इजराइल ‘यू’ अमेरिका, यूएई के लिए है। इसे पश्चिमी एशिया के लिए एक क्वाड समूह के रूप में देखा जा रहा है। यह समूह मुख्यतः पश्चिम एशिया क्षेत्र पर केंद्रित होगा तथा मध्य-पूर्व और एशिया में आर्थिक व राजनीतिक सहयोग के विस्तार पर केंद्रित है; जिसमें व्यापार, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला, ऊर्जा सहयोग एवं अन्य महत्वपूर्ण साझा हितों पर समन्वय शामिल है।