ब्याज को इक्विटी में बदलने के लिए सरकारी प्रस्ताव का विकल्प

दूरसंचार कंपनियों ने आस्थगित स्पेक्ट्रम नीलामी भुगतानों और समायोजित सकल राजस्व पर ब्याज को इक्विटी में बदलने के लिए सरकारी प्रस्ताव का विकल्प चुना है।

  • इसके तहत कम्पनियाँ अधिमान्य आधार पर स्पेसिफाइड अंडर अंडरटेकिंग ऑफ़ यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के माध्यम से सरकार को शेयर जारी करेगी।

इससे निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं:

  • यह 4Gविकास को बढ़ावा दे सकता है और 5Gनेटवर्क में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर सकता है।
  • स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा (कम-से-कम तीन निजी प्रतिभागियों को बाजार में बनाए रखकर) को बढ़ावा मिलेगा।
  • एकाधिकार की व्यवस्था स्थापित होने से बचते हुए उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है, जिससे उच्च कीमतों और ख़राब सेवाओं के जोखिम को कम किया जा सकता है।