हाल ही में, विश्व बैंक ने फ्ग्लोबल फाइंडेक्स डेटाबेस 2021: फाइनेंसियल इन्क्लूसन, डिजिटल पेमेंट्स एंड रिजिलिएंस इन द एज ऑफ कोविड-19" रिपोर्ट जारी की है। ग्लोबल फाइंडेक्स डेटाबेस ने विश्व की 123 अर्थव्यवस्थाओं में लोगों द्वारा औपचारिक और अनौपचारिक वित्तीय सेवाओं के उपयोग पर सर्वेक्षण किया है।