मई, 2021 में विशेषज्ञों ने वर्तमान में अपशिष्ट प्रबंधन के लिये राष्ट्रीय मिशन के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया है। विशेषज्ञों ने इसके लिये पांच सूत्रीय कार्य-योजना प्रस्तुत की है, जो इस प्रकार है-
प्लास्टिक कचरे पर अंकुश लगाने हेतु पहल
|
राष्ट्रीय जल मिशनः इसका उद्देश्य एकीकृत जल संसाधन विकास और प्रबंधन के माध्यम से जल का संरक्षण करना, अपव्यय को कम करना तथा राज्यों के बाहर भीतर जल का अधिक समान वितरण सुनिश्चित करना है।
अपशिष्ट से ऊर्जाः एक अपशिष्ट से ऊर्जा या ऊर्जा से अपशिष्ट संयंत्र औद्योगिक प्रसंस्करण के लिये नगरपालिका एवं औद्योगिक ठोस अपशिष्ट को बिजली और/या गर्मी में परिवर्तित करता है।