भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उन्नत पर्यवेक्षी निगरानी प्रणाली ‘दक्ष’ का शुभारंभ किया है। यह वेब-आधारित एंड-टू-एंड वर्कफ्रलो एप्लिकेशन है।
उद्देश्य: RBI बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) जैसी पर्यवेक्षित संस्थाओं में अनुपालन संस्कृति को और बेहतर बनाना।