जून, 2022 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय के सचिव आर- सुब्रह्मण्यम ने विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (WEAAD) के अवसर पर ‘ब्रिज द गैपः अंडरस्टैंडिंग एल्डर्स नीड्स’ (Bridge the gap: understanding elders' needs) नामक रिपोर्ट जारी की।
जारीकर्ताः ‘एनजीओ हेल्पेज इंडिया’ (NGO Helpage India)
वर्ष 2022 का थीमः ‘डिजिटल इक्विटी फॉर ऑल एजेज’ (Digital Equity for All Ages)।
मुख्य बिंदु