एशियन पाम ऑयल एलायंस

एशियन पाम ऑयल एलायंस (Asian Palm Oil Alliance: APOA) का गठन दक्षिण एशिया में पाम ऑयल के पांच बड़े आयातक देशों के शीर्ष खाद्य तेल उद्योग संघों ने किया है।

  • ये पांच देश हैंः भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल।
  • भारत का सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) इसके सचिवालय का प्रबंधन करेगा।
  • पाम ऑयल की 40% वैश्विक मांग एशिया में ही है। भारत इसका सबसे बड़ा आयातक है और मांग में इसकी हिस्सेदारी लगभग 15%(13-14 मिलियन टन) है।
  • उद्देश्य: सामूहिक सौदेबाजी की क्षमता को मजबूत करना और आयात को सतत बनाए रखना है।
  • कार्य: पाम ऑयल की नकारात्मक छवि को बदलने में सहायता करेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि इसे उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती और स्वस्थ वनस्पति तेल के रूप में मान्यता दिलाई जाए और पाम ऑयल के उपभोग वाले देशों के आर्थिक और व्यावसायिक हितों की रक्षा करेगा। साथ ही, सदस्य देशों में इसकी खपत बढ़ाएगा।