​सड़क पर रहने वाले बच्चे (CISS) के लिए एप्लिकेशन

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सड़क पर रहने वाले बच्चों की पुनर्वास प्रक्रिया में मदद करने के लिए फ्सड़क पर रहने वाले बच्चे एप्लिकेशनय् लॉन्च किया है।

इस एप्लिकेशन को बाल स्वराज पोर्टल के तहत लॉन्च किया गया है। बाल स्वराज पोर्टल NCPCR द्वारा शुरू किया गया था।

यह पोर्टल देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों की ऑनलाइन ट्रैकिंग और डिजिटल तंत्र के माध्यम से उनकी रियल-टाइम निगरानी के लिए शुरू किया गया है।