पांचवीं बिम्सटेक समिट कोलम्बो में आयोजित किया गया है। मेजबानी वर्चुअल माध्यम से श्रीलंका ने की, जो इस समय बिम्सटेक का अध्यक्ष है। इसका अगला अध्यक्ष थाईलैंड को बनाया जाएगा। शिखर-सम्मेलन की विषयवस्तु “टूवर्ड्स ए रेजीलियंट रीजन, प्रॉस्पेरस इकोनॉमीज, हेल्दी पीपुल” था।