भारत में 5G सेवाएं प्रारंभ

भारत में अक्टूबर, 2022 से 5G नेटवर्क को आरम्भ किया जा चुका है और अभी तक देश के 50 शहरों में इसकी सेवाएं मिलनी शुरू हो चुकी हैं।

मुख्य बिंदु-विकासः 5G तकनीक मोबाइल नेटवर्क या वायरलेस तकनीक की 5वीं पीढ़ी की प्रौद्योगिकी है। यह 1G,2G,3G और 4G नेटवर्क के बाद एक नया वैश्विक वायरलेस मानक है।

नेटवर्कः 5G एक नए प्रकार के नेटवर्क को सक्षम बनाता है, जिसकी सहायता से दूरस्थ मशीनों, वस्तुओं और उपकरणों को एक साथ जोड़ कर किसी निश्चित कार्य को संपादित किया जा सकता है।

उद्देश्यः 5G, अल्ट्रा-लो लेटेंसी (Ultra-low Latency) तथा मल्टी-जीबीपीएस पीक डेटा स्पीड (Multi-Gbps Peak Data Speeds) के साथ संपर्क का अवसर प्रदान करता है।

उपयोगकर्ता अनुभवः यह नया वैश्विक वायरलेस मानक उच्च प्रदर्शन, बेहतर दक्षता और विश्वसनीयता के साथ अधिक समान उपयोगकर्ता अनुभव (Uniform User Experience) प्रदान करता है।

लाभः 5G तकनीक आम लोगों को बड़ा लाभ पहुंचाएगा। यह तकनीक बिना बाधा के कवरेज, कम विलंबता, हाई डेटा रेट और अत्यधिक विश्वसनीय संचार देने में मदद करेगा।

  • इस नेटवर्क से लोगों को काम करने में आसानी होगी। 5G तकनीक अरबों इंटरनेट ऑफ थिंग्स उपकरणों को जोड़ने में मदद करेगी।
  • इसके साथ ही हाई स्पीड की वीडियो क्वालिटी, ऑटोनोमस सर्विस की डिलीवरी जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की डिलीवरी करेगा।
  • 5G आपदाओं की वास्तविक समय की निगरानी, सटीक कृषि, खतरनाक औद्योगिक कार्यों जैसे कि गहरी खदानों, अपतटीय गतिविधियों आदि में लोगों की भूमिका कम करने में मदद करेगा।
  • मौजूदा मोबाइल संचार नेटवर्क के ऑपोजिट 5G नेटवर्क इनमें से हर एक के लिए आवश्यक सेवाएं देगा। ऐसे में 5G के एक ही नेटवर्क के अंदर कई सारी सेवाएं मिलेंगी।