मई 2020 में आभासी रूप में 73वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) का आयोजन किया गया। WHA विश्व स्वास्थ्य संगठन का निर्णय निर्माणकारी निकाय है।
इसमें सभी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और यह WHO कार्यकारी बोर्ड द्वारा निर्धारित एक विशिष्ट स्वास्थ्य एजेंडा पर केन्द्रित है।