उत्तर प्रदेश सरकार ने थारू जनजाति (Tharu tribe) की अनूठी संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए हाल ही में जनजातीय पर्यटन योजना की शुरुआत की।
मुख्य बिंदुः इसके तहत राज्य सरकार बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों के नेपाल की सीमा से लगने वाले थारू गांवों को वन विभाग की होम स्टे योजना (Home Stay Scheme) से जोड़ने का काम कर रही है।
थारू जनजाति
|