श्री शंकरलाल गुरु समिति

श्री शंकरलाल गुरु के अधीन विशेषज्ञ समिति (2000) ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955, प्रत्यक्ष विपणन को बढ़ावा देने और विपणन विस्तार सेवाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी का सुझाव दिया। अंतर-मंत्रालयी कार्य बल (2002) की सिफारिशों में विपणन प्रणाली का पुनरोद्धार, न्यूनतम समर्थन मूल्य अधिनियम में सुधार और अनुबंध कृषि को प्रोत्साहित करना शामिल है।