भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उद्यमिता (entrepreneurship) और नवीकरणीय संसाधनों (renewable resources) को सम्मिलित करने के लिए प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को उधार (च्ैस्) से सम्बन्धित दिशा निर्देशों को संशोधित किया है।
संशोधित दिशानिर्देश
इसके तहत स्टार्टअप को 50 करोड़ रूपए तक का बैंक ऋण प्रदान करना। ग्रिड से जुड़े कृषि पम्पों के सोलराइजेसन हेतु सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए किसानों को ऋण प्रदान किया जायेगा।
लाभ
प्राथमिकता वाले क्षेत्र
|