रेड लाइन्स

वर्ष 2019 में अफगानिस्तान में शांति और सुलह प्रक्रिया पर भारत द्वारा तीन नई फ्रेड लाइनोंय् को जारी किया गया।

  1. निर्वाचित सरकार सहित अफगान समाज के सभी वर्गों का उत्थानः सभी पहलों और प्रक्रियाओं में वैधानिक रूप से निर्वाचित सरकार सहित अफगान समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाना चाहिए।
  2. संवैधानिक विरासत और राजनीतिक अधिदेश का सम्मानः किसी भी प्रक्रिया को संवैधानिक विरासत और राजनीतिक अधिदेश का सम्मान करना चाहिए।
    • लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की बहाली और महिलाओं के अधिकारों सहित मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए।
  3. अनियंत्रित व्यवस्था को रोकनाः ऐसी किसी भी अनियंत्रित व्यवस्था को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, जहां आतंकवादी और उनके समर्थक अपनी गतिविधियों को पुनस्थापित कर सकें।
  • यह भारत के लिए अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हक्कानी नेटवर्क, अल कायदा, इस्लामिक स्टेट सहित आतंकवादी समूहों के खतरे को इंगित करता है। जिसे वहां संचालित नहीं करने की अनुमति साथ-साथ पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।